Share Market Rally: 1 खबर और बाजार को लगे पंख, इन 10 शेयरों ने कराया लिफ्ट

सार

Stock Market Rally Reason: लगातार दो दिनों से शेयर बाजार में तेजी का माहौल है। RBI के फैसले, अमेरिका के टैरिफ समझौते और कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने बाजार को संजीवनी दी है। जानिए, किन कंपनियों के शेयरों ने दिखाई सबसे ज़्यादा रफ़्तार।

Stock Market Rally Today: गुरुवार 6 मार्च को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दिख रही है। दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स जहां 600 प्वाइंट उछला है, वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी है। Nifty Bank में भी 163 अंकों की बढ़त देखी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने की खबर के चलते शेयर बाजार काफी प्रेशर में था, लेकिन इसी बीच 5 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आई एक खबर इसके लिए संजीवनी साबित हुई है। जानते हैं किन स्टॉक्स में तेजी के चलते उछला शेयर बाजार।

1- RBI ने लिया बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने का फैसला

बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बाजार में लिक्विडिटी (कैश फ्लो) बढ़ाने का फैसला लिया है। RBI का कहना है कि वो मार्च के महीने में ओपन मार्केट में सरकारी इक्वि‍टीज की खरीद करेगा, जिससे बाजार में 1.9 लाख करोड़ के अमेरिकी डॉलर/रुपये की अदला-बदली होगी। इस खबर के अगले ही दिन शेयर बाजार बल्लियों उछल गया।

Latest Videos

2- टैरिफ को लेकर समझौते के मूड में अमेरिका

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अब कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से डील करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिससे ग्‍लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव माहौल बनता दिख रहा है। इससे काफी हद तक भारतीय शेयर बाजार को भी फायदा होता दिख रहा है।

3- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ चुका है, जिसका पॉजिटिव असर भारत की तेल कंपनियों के शेयर में दिख रहा है। इसके चलते रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, HPCL और ONGC जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख रही है।

इन 10 कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

तीन पॉजिटिव खबरों के चलते गुरुवार को स्टॉक मार्केट में तेजी दिखी। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 4.87%, कोल इंडिया 4.09%, हिंडाल्को 3.83%, बीपीसीएल 3.62%, एनटीपीसी 3.62%, टाटा स्टील 3.02%, सिप्ला 2.88%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.68%, हिंदुस्तान यूनीलिवर 2.40% और अडानी पोर्ट्स 2.20% शामिल हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi में Ayushman Bharat Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है CM Rekha Gupta का प्लान?
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द