फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंचे Sensex-Nifty, निवेशकों ने एक ही दिन में कमाए 5 लाख करोड़ से ज्यादा

शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 17 जुलाई को शेयर बाजार ने एक नया ऑलटाइम हाई बना दिया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 66,656 और निफ्टी 19,731 के लेवल तक पहुंच गए।

Sensex New All time High: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों सरपट भाग रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 17 जुलाई को शेयर बाजार ने एक नया ऑलटाइम हाई बना दिया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 66,656 और निफ्टी 19,731 के लेवल तक पहुंच गए। हालांकि, बाद में सेंसेक्स 529 अंक की बढ़त के साथ 66,589 और निफ्टी 146 अंकों की तेजी के साथ 19,711 के स्तर पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी भी 630 अंक उछलकर 45449 के लेवल पर बंद हुआ।

इन सेक्टर के शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

Latest Videos

17 जुलाई को जिन सेक्टर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें बैंकिंग, फार्मा, आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर शामिल रहे। बता दें कि BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले इंडेक्स में से 18 में हरे निशान, जबकि 12 लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों ने एक ही दिन में कमाए 5 लाख करोड़ रुपए

सोमवार 17 जुलाई को शेयर मार्केट में आई तेजी का सीधा फायदा निवेशकों को हुआ। इस दौरान BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 303.6 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले शुक्रवार को ये 298.5 लाख करोड़ रुपए था। यानी निवेशकों ने एक ही दिन में 5.1 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार के टॉप-5 गेनर्स की बात करें तो इनमें SBI टॉप पर रहा। लंबे समय बाद SBI के शेयर ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया और ये 2.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 601 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा रेड्डी लैब्स 2.70 प्रतिशत तेजी के साथ 5229, विप्रो 2.52 प्रतिशत तेजी के साथ 415, ग्रासिम 2.27 प्रतिशत तेजी के साथ 1793 और HDFC बैंक 2.09 प्रतिशत तेजी के साथ 1678 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के रिजल्ट घोषित किए। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 30% बढ़कर 11,951 करोड़ रुपए हो गया।

ये भी देखें : 

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानें वो 5 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh