मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनी है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने भी कमाल दिखाया। कई ब्लूचिप स्टॉक्स 50% तक सस्ते हो गए हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट पिछले कुछ समय से वोलाटाइल है। बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को बाजार फ्लैट कारोबार करता नजर आया। इस दौरान घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस साल के लिए वेल्थ क्रिएशन स्टडी रिपोर्ट (Wealth Creation Study Report 2024) जारी की। इसमें ऐसे स्टॉक्स के बारें में बताया गया है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में जोरदार रिटर्न दिया है। इन स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन तो दमदार रहा है लेकिन वो रिटर्न में नहीं बदल पाया है।
वेल्थ क्रिएशन स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 6वीं बार सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनी है। इस लिस्ट में अडानी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी शामिल है। इस दौरान PSU स्टॉक्स का रिटर्न भी कमाल का रहा है।
मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट के अनुसार, कई ब्लूचिप स्टॉक्स (Blue Chip Stocks) 5 साल के हाई लेवल से करीब 50% तक सस्ते हो गए हैं। इस रिपोर्ट में टॉप-250 कंपनियों को शामिल किया गया है। इनमें 107 ब्लूचिप कंपनियां हैं। निफ्टी की सभी कंपनियां शामिल की गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बाजार गिरने पर 12 महीने में रिकवरी हो जाती है। जिससे निवेशकों को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।
मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज इन्वेस्टर रामदेव अग्रवाल ने बताया कि ऐसे स्टॉक्स जो 60-70% तक गिर चुके हैं, उन पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि इनमें टर्नअराउंड की संभावना सबसे अधिक होती है। अच्छी लार्ज कैप कंपनियों पर भी फोकस की जरूरत है। ऐसी कंपनियों के सेक्टर ग्रोथ और मैनेजमेंट पर ध्यान देकर पैसा बना सकते हैं। रामदेव अग्रवाल ने कहा कि ब्लूचिप कंपनी में बड़े बदलाव की क्षमता सबसे ज्यादा होती है, ऐसे में निवेशकों को धैर्य बनाए रखनी चाहिए।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें सौदा फायदे का..करंट प्राइस से 32% दौड़ने को तैयार है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर
3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक