Coforge से लेकर Tata Motors तक, जानिए आज कौन सा शेयर गिरा, कौन छा गया?

Published : Jul 24, 2025, 11:01 AM IST

Stock Market Top 5 Share Today : शेयर बाजार में गुरुवार को हलचल देखने को मिल रही है। IEX क्रैश के बाद Coforge और Persistent जैसे IT दिग्गज भी दबाव में हैं। फोर्स और टाटा मोटर्स ने चमक दिखाई। आइए जानते हैं कौन से 5 स्टॉक्स सुर्खियों में हैं और क्यों? 

PREV
15
Coforge Share Fall

Coforge के शेयरों में आज 5% की गिरावट आई, जो ₹1,756 पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का Q1FY26 प्रॉफिट 317 करोड़ रुपए रहा, जबकि अनुमान 335 करोड़ रुपए का था। EBIT भी 503 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 418 करोड़ रुपए रहा। वहीं, मार्जिन घटकर 11.3% रह गया, जबकि मार्केट को उम्मीद थी 13.5% की। ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने स्टॉक पर 'Overweight' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन ग्रोथ को लेकर चिंताएं जताईं हैं।

25
Persistent Systems Share

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में आज 8.78% तक की गिरावट आई और 5,113.50 रुपए तक लुढ़का। पहली तिमाही में प्रॉफिट 7.4% बढ़कर 425 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन हल्का गिरकर 15.5% हो गया, जो पिछली तिमाही में 15.6% था। निवेशकों ने इसे मिक्स्ड प्रदर्शन माना, जिससे शेयर पर दबाव बना है।

35
Force Motors Share

फोर्स मोटर्स के शेयरों ने गुरुवारको सबको चौंका दिया। यह शेयर 11.88% बढ़कर सुबह 11 बजे तक 19,176 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में इसने 131% रिटर्न दिया है। सबसे बड़ी बात कि BSE Auto इंडेक्स 5.5% गिरने के बाद भी फोर्स मोटर्स बुल रन में है।

45
Tata Motors Share

टाटा मोटर्स के शेयर आज 2% से ज्यादा चढ़े और 700 रुपए के पार निकल गए। मार्च 2025 की तिमाही में रेवेन्यू 1.19 लाख करोड़ रुपए रहा। हालांकि प्रॉफिट 8,442 करोड़ था, जो पिछले साल की तुलना में करीब आधा है। इसके बावजूद बाजार ने पॉजिटिव माना, खासकर FY26 में डिमांड रिकवरी की संभावनाओं को देखते हुए।

55
Infosys Share

इंफोसिस के शेयर गुरुवार को 0.85% गिरकर 1,563 रुपए तक आ गए। Q1 में कंपनी का प्रॉफिट 6,921 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 42,279 करोड़ रहा। FY26 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस घटाकर 1-3% कर दी है। पिछले 6 महीनों में इंफोसिस के शेयर 17% नीचे आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और एजुकेशनल उद्देश्य के लिए है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी, आंकड़े या विचार निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories