विशाल मेगा मार्केट का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 23 में 36 फीसदी से बढ़कर 7,590 करोड़ हो गया है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2022 में 5,580 करोड़ रुपए था।
बिजनेस डेस्क : सुपरमार्केट 'Vishal Mega Mart' की शेयर बाजार में एंट्री हो सकती है। कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। जिसके जरिए 750 मिलियन से 1 बिलियन डॉलर तक जुटाने का प्लान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2024 के अंत तक IPO ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर सकती है। इस ऑफरिंग में मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर्स अपने शेयर बेचने जा रहे हैं। जिसमें स्विटजरलैंड का पार्टनर्स ग्रुप और भारत का केदारा कैपिटल भी शामिल है। बता दें कि पार्टनर्स ग्रुप और केदारा ने 2018 में इंवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल से विशाल मेगा मार्ट खरीद लियाथा।
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ
विशाल मेगा मार्ट ने IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज को अपने बैंकर के तौर पर अपॉइंट किया है। इस आईपीओ से जुटाए गए फंड्स से विशाल मेगा मार्ट स्टोर्स की संख्या बढ़ाने का प्लान है।
विशाल मेगा मार्ट का IPO कब तक आएगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट इसी साल अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत तक आईपीओ ला सकती है। इससे कॉम्पिटिटिव रिटेल सेक्टर में विशाल मेगा मार्ट की मार्केट हिस्सेदारी और ऑपरेशनल कैपेबिलिटीज में इजाफा हो सकता है.
विशाल मेगा मार्केट कितनी बड़ी कंपनी
विशाल मेगा मार्केट का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 23 में 36 फीसदी से बढ़कर 7,590 करोड़ हो गया है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2022 में 5,580 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में प्रति वर्ग फीट के हिसाब से 21% बढ़ गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 2% ही बढ़ा था। वित्त वर्ष 2023 में अधिक इनपुट कॉस्ट की वजह से इसका EBITDAR मार्जिन कम होकर 14 प्रतिशत रह गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 15% था। कंपनी को उसके प्रॉफिट में 60 फीसदी यानी करीब 320 करोड़ रुपए रहा है।
इसे भी पढ़ें
6% उछला इस सरकारी कंपनी का शेयर, 'हीरो' बन इन 10 Stock ने कराया मुनाफा
साल के आखिर तक 25200 के लेवल पर पहुंचेगा निफ्टी, इन 94 Stocks पर लगा सकते हैं दांव