छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल!

सार

रिटेल सेक्टर के एक शेयर से ब्रोकरेज हाउसेस को काफी उम्मीदें हैं। इस शेयर में 57% तक की तेजी आ सकती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी जबरदस्त है।

बिजनेस डेस्क : मंगलवार, 28 जनवरी को शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया है। कई स्टॉक्स ने रफ्तार भरी है। इस बीच रिटेल सेक्टर की कंपनी विशाल मेगामार्ट के शेयर (Vishal Mega Mart Share) पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। अभी दिसंबर में ही इसका IPO आया था। 18 दिसंबर, 2024 को ये स्टॉक लिस्ट हुआ था। 78 रुपए वाले इस शेयर की लिस्टिंग 104 रुपए पर हुआ था। अभी ये शेयर 100 रुपए के रेंज में ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। उनका मानना है कि आने वाले समय में इसमें जबरदस्त तेजी आ सकती है। 

विशाल मेगा मार्ट शेयर का टारगेट प्राइस 

मंगलवार को विशाल मेगामार्ट का शेयर हरे निशान पर खुला लेकिन कुछ ही देर में 100 रुपए के नीचे आ गया। सुबह 9.30 बजे तक 99.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने इस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस (Vishal Mega Mart Share Target Price) 161 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 57% ज्यादा है।

Latest Videos

शेयर में क्यों आएगी तेजी 

ब्रोकरेज का कहना है कि विशाल मेगामार्ट की रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) में सुधार होने की उम्मीद है, जो FY29 तक 16% और 15% हो सकता है। कंपनी का बिजनेस मॉडल भी काफी अट्रैक्टिव है। इसके मैनेजमेंट प्लान्स एक्स्पैंशन और प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस्ड है।

'मास्टरपीस' Bank Stock खरीदा क्या? छापने वाला है ढेर सारा पैसा! 

विशाल मेगामार्ट शेयर पर दूसरा टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी विशाल मेगामार्ट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 125 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि लिस्टिंग के बाद से इसका प्रदर्शन और बिजनेस ग्रोथ काफी अच्छा है। इसका मजबूत बिजनेस मॉडल काफी दमदार है। किफायती कीमतों पर क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स कस्टमर्स तक पहुंचाने पर कंपनी फोकस है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी फाइनेंशियल्स में सुधार कर सकती है। छोटे शहरों में इसकी पहुंच इसे बाकी कंपनियों से अलग बनाती है। हालांकि, कंपनी के सामने कई चुनौतियां भी हैं।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

₹2 वाले छुटकू शेयर ने तो करा दी मौज! लाख रुपए के बना दिए 2.37 करोड़ 

 

अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”
'ताबूत में अंतिम कील...' पहलगाम की घटना पर CM योगी की दहाड़, शुभम के परिवार से की मुलाकात