
Multibagger Stock Refex Industries: तमाम उद्योगों के लिए इंडस्ट्रियल गैस और फ्यूल्स बनाने वाली कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। कभी महज 2 रुपए की कीमत वाला ये शेयर अब 473 रुपए के पार पहुंच चुका है। सोमवार 27 जनवरी को स्टॉक में 2.88 प्रतिशत का उछाल दिखा और एक समय ये 483 रुपए के पार निकल गया था। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर की पूरी कहानी।
Refex Industries के शेयर ने सिर्फ 1 साल में ही निवेशकों को 235 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2 साल के दौरान इस स्टॉक ने 850 प्रतिशत, 3 साल में 1780 प्रतिशत, जबकि 5 साल के दौरान 4500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Refex Industries के स्टॉक की बात करें तो 10 साल पहले यानी 27 जनवरी, 2015 को इसकी कीमत सिर्फ 2 रुपए थी। वहीं, 27 जनवरी, 2025 को ये स्टॉक BSE पर 475.60 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 2.37 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी 10 साल में स्टॉक ने निवेशकों को करीब 23000 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।
PSU स्टॉक्स में जान फूंक देगा वित्त मंत्री का 1 फैसला, आखिर क्या?
27 जनवरी को कंपनी ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपए पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में ये 16.89 करोड़ रुपए था। बता दें कि कंपनी का कुल मार्केट कैप 6143 करोड़ रुपए है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
रेफेक्स इंडस्ट्रीज के स्टॉक की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 600 रुपए का है। वहीं, निचले लेवल पर शेयर 109.34 रुपए तक आ चुका है। कंपनी ने पिछले साल 20 फरवरी, 2024 को 50 पैसे का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
ये भी देखें :
अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति
तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News