₹2 वाले छुटकू शेयर ने तो करा दी मौज! लाख रुपए के बना दिए 2.37 करोड़

Published : Jan 27, 2025, 10:01 PM IST
Integra Essentia Share Price

सार

रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने 10 सालों में निवेशकों को 23000% का रिटर्न दिया है। सिर्फ तीन साल में ही इसने 1780 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Stock Refex Industries: तमाम उद्योगों के लिए इंडस्ट्रियल गैस और फ्यूल्स बनाने वाली कंपनी रेफेक्स इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। कभी महज 2 रुपए की कीमत वाला ये शेयर अब 473 रुपए के पार पहुंच चुका है। सोमवार 27 जनवरी को स्टॉक में 2.88 प्रतिशत का उछाल दिखा और एक समय ये 483 रुपए के पार निकल गया था। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर की पूरी कहानी।

1 साल में ही 235% का रिटर्न

Refex Industries के शेयर ने सिर्फ 1 साल में ही निवेशकों को 235 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2 साल के दौरान इस स्टॉक ने 850 प्रतिशत, 3 साल में 1780 प्रतिशत, जबकि 5 साल के दौरान 4500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

10 साल पहले महज 2 रुपए थी शेयर की कीमत

Refex Industries के स्टॉक की बात करें तो 10 साल पहले यानी 27 जनवरी, 2015 को इसकी कीमत सिर्फ 2 रुपए थी। वहीं, 27 जनवरी, 2025 को ये स्टॉक BSE पर 475.60 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 2.37 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी 10 साल में स्टॉक ने निवेशकों को करीब 23000 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।

PSU स्टॉक्स में जान फूंक देगा वित्त मंत्री का 1 फैसला, आखिर क्या?

196 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

27 जनवरी को कंपनी ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपए पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में ये 16.89 करोड़ रुपए था। बता दें कि कंपनी का कुल मार्केट कैप 6143 करोड़ रुपए है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

600 के लेवल को छू चुकी है शेयर की कीमत

रेफेक्स इंडस्ट्रीज के स्टॉक की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 600 रुपए का है। वहीं, निचले लेवल पर शेयर 109.34 रुपए तक आ चुका है। कंपनी ने पिछले साल 20 फरवरी, 2024 को 50 पैसे का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

ये भी देखें : 

अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर