यकीन नहीं करेंगे! जब Reliance-Tata जैसे शेयर धड़ाम, तब ₹2 का पेनी स्टॉक बम-बम

Published : Jan 27, 2025, 09:10 PM IST
millionaire

सार

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद एक पेनी स्टॉक में गजब की तेजी आई। पिछले कुछ समय से यह स्टॉक अच्छा रिस्पॉन्स दे रहा है। हालांकि, अभी भी यह अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 27 जनवरी को जब शेयर मार्केट (Share Market) में भूचाल मचा हुआ था, कई बड़े स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, तब एक पेनी स्टॉक रॉकेट (Penny Stock) की तरह भाग रहा था। ये शेयर NBFC कंपनी सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड (Superior Finlease Ltd) का है। पिछले कुछ समय से इसमें रैली बनी हुई है, जो आज भी देखने को मिली। बता दें कि आज बाजार के हलचल में रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 1.39% गिरकर 1,229 रुपए और टाटा मोटर्स 2.87% फिसलकर 713 रुपए पर बंद हुआ लेकिन सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड के शेयर में 5% से ज्यादा की जबरदस्त तेजी आई।

पेनी स्टॉक में अपर सर्किट 

सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड के शेयर (Superior Finlease Share Price) सोमवार, 27 जनवरी को 5.56% की उछाल के साथ 1.90 रुपए पर पहुंचा, जो बाद में 1.89 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 से ही ये स्टॉक काफी चर्चा में है। इसमें जबरदस्त खरीदारी चल रही है। गुरुवार को शेयर 1.60 रुपए पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इसमें 12.50% की तेजी आई और 1.85 के हाई लेवल को छुआ था, जो आज ब्रेक हो गया।

शेयर कहें या जादू! 5 रुपए वाले स्टॉक ने पांच साल में दे डाला 142 गुना रिटर्न 

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है शेयर 

सुपीरियर फिनलीज का शेयर कुछ सालों में बंपर रिटर्न दे रहा है। 30 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 2.05 रुपए थी। यह इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई लेवल था। मई 2024 में इसने 52 वीक्स का लो बनाया था, जो 1.12 रुपए था। 13 अगस्त, 2021 ये शेयर 19.14 रुपए पर था। 7 सितंबर, 2018 को शेयर 1.46 रुपए पर था।

कैसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न 

सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड में प्रमोटर्स का हिस्सा 3.06 परसेंट (Superior Finlease Share Holding Pattern) है। इसके प्रमोटर पराग मित्तल हैं,जिनके पास 9,19,000 स्टॉक्स हैं। बाकी 96.94 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति 

 

हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग