अब लगाते रहें हिसाब! ₹3 वाले शेयर ने 11 साल में कैसे बनाया करोड़पति

Published : Jan 27, 2025, 08:45 PM IST
multibagger share pcbl

सार

PCBL केमिकल्स के शेयर ने निवेशकों को कुछ सालों में ही मालामाल कर दिया है। 2013 में ₹3 का शेयर अब ₹350 के पार। जानिए कैसे हुआ ये कमाल।

बिजनेस डेस्क। मल्टीबैगर शेयरों की फेहरिस्त में एक ऐसे स्टॉक का नाम भी शामिल है, जिसने चंद सालों में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का नाम PCBL Chemicals है। कभी महज 3 रुपए कीमत वाले इस स्टॉक की कीमत अब 350 के पार पहुंच गई है। यानी इसने निवेशकों को 100 गुना रिटर्न दिया है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

3 रुपए वाले स्टॉक की कीमत 352 के पार 

अक्टूबर, 2013 में PCBL Chemicals के शेयर की कीमत करीब 3.50 रुपए थी। वहीं, अब यानी 27 जनवरी 2025 को इसके एक शेयर की कीमत 352 रुपए से ज्यादा हो चुकी है। यानी करीब 11 साल में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 100 गुना रिटर्न दिया है। यानी अक्टूबर 2013 में अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 2,00000 रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी रकम 2 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है। यानी लॉन्गटर्म में ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है।

हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम

PCBL केमिकल्स का 52 वीक हाई

PCBL केमिकल्स के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 584.40 रुपए है, जो इसने 30 सितंबर 2024 को छुआ था। वहीं, इसका 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 209 रुपए है, जो इसने 4 जून 2024 को बनाया था। सोमवार 27 जनवरी को स्टॉक 352.75 रुपए पर बंद हुआ। इसका कुल मार्केट कैप 13,314 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।

क्या करती है PCBL केमिकल्स?

PCBL केमिकल्स RP संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है, जो कार्बन ब्लैक बनाने का काम करती है। कार्बन ब्लैक बनाने में ये देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसने जनवरी 2024 में एक्वाफर्म केमिकल्स का अधिग्रहण किया और इसके बाद फॉस्पोनेट्स और पॉलीमर्स सेगमेंट में भी काम शुरू किया।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति

₹32 का प्रॉफिट हर शेयर पर, खुलने से पहले ही धमाल मचा रहा स्टॉक

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें