लिस्टिंग के साथ ही डबल हुआ पैसा, श्री बालाजी वॉल्व समेत इन IPO ने निवेशकों को किया मालामाल

नए साल पर 3 जनवरी, 2024 को 4 आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। इनमें श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स का शेयर इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। वहीं मनोज सेरेमिक्स का शेयर भी 32% प्रीमियम के साथ 82 रुपए पर लिस्ट हुआ। 

Shri Balaji Valve Components IPO Listing: नए साल पर 3 जनवरी, 2024 को शेयर मार्केट में श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। 100 रुपए के प्राइस बैंड के मुकाबले श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स का शेयर 90% प्रीमियम के साथ 190 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद ये शेयर 199 रुपए पर पहुंच गया। यानी इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया।

276 गुना सब्सक्राइब हुआ था Shri Balaji Valve का IPO

Latest Videos

बता दें कि श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स (Shri Balaji Valve Components) का आईपीओ 276 गुना सब्सक्राइब हुआ था। QIB कैटेगरी में इसे 70 गुना, NII कैटेगरी में 799 गुना और रिटेल कैटेगरी में 170 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ये इश्यू 27 से 29 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था।

12.7% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Akanksha Power का शेयर

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Akanksha Power Share Price) के शेयरों की लिस्टिंग भी शानदार रही। बुधवार 3 जनवरी को कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.7 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। NSE-SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी का शेयर 62 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 55 रुपये था। लिस्टिंग से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में 18 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि आकांक्षा पावर का आईपीओ 109 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 52-55 रुपए के बीच था।

82 रुपए पर लिस्ट हुआ मनोज सेरेमिक्स का शेयर

मनोज सेरेमिक्स (Manoj Ceramic share price) के शेयर की लिस्टिंग भी 3 जनवरी को हुई। इश्यू प्राइस से 32% प्रीमियम के साथ ये शेयर 82 रुपए पर लिस्ट हुआ। शेयर का इश्यू प्राइस 62 रुपए था। लिस्टिंग से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में 9 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि 27 से 29 दिसंबर के बीच खुला ये इश्यू 8.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

14% प्रीमियम पर लिस्ट हुए HRH Next Services के शेयर

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज (HRH Next Services Share Price) के शेयर इश्यू प्राइस से 14 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 36 रुपए था, वहीं लिस्टिंग 41 रुपए के रेट पर हुई। लिस्टिंग से पहले इसके शेयर ग्रे मार्केट में 25 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। 27 से 29 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ये आईपीओ 62 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। HNI कैटेगरी में इसे 60.6 गुना बोली मिली थी, जबकि रिटेल कैटेगरी में 63.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ये भी देखें : 

Adani के पक्ष में फैसला आते ही रॉकेट बने ग्रुप के सभी शेयर, जानें कौन किस भाव पर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh