Sigachi Share: 2 दिन में 19% टूटा केमिकल कंपनी का शेयर, पहुंचा 52 वीक लो के करीब

Published : Jul 01, 2025, 05:28 PM IST
Share Market Crash

सार

Sigachi Industries Stock Price: तेलंगाना के सिगाची प्लांट में हुए हादसे के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। प्लांट में आग लगने से कामकाज ठप है और शेयर 19% तक गिर चुके हैं।

Sigachi Industries Share Price: तेलंगाना में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में हुए रिएक्टर ब्लास्ट के बाद लगी आग का असर पिछले दो दिनों से इसके शेयरों पर भी दिख रहा है। 30 जून के बाद 1 जुलाई को भी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को स्टॉक करीब 6% गिरावट के साथ 45.86 रुपए के आसपास कारोबार करता दिखा। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.67 रुपए तक टूट गया।

दो दिन में 19% तक टूटा सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर

सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में आग लगने के बाद पिछले दो दिनों में इसके शेयर में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 69.89 रुपए है, जबकि एक साल का निचला स्तर 34 रुपए का है। स्टॉक फिलहाल 52 हफ्तों के लो लेवल के आसपास ही कारोबार कर रहा है। स्टॉक का ऑलटाइम हाइएस्ट 95.90 रुपए का है। वहीं, इसका कुल मार्केट कैप फिलहाल 1755 करोड़ रुपए के आसपास है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

3 महीने तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा सिगाची प्लांट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद प्लांट के भीतर एंसिलरी इक्विपमेंट्स और सिविल स्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है। खराब उपकरणों की मरम्मत और स्ट्रक्चरल डैमेज की भरपाई के लिए फिलहाल प्लांट में तीन महीने के लिए कामकाज को बंद कर दिया गया है। इस प्लांट में माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज का प्रोडक्शन होता है। कंपनी का कहना है कि ये प्लांट पूरी तरह से इंश्योर्ड है। हम भविष्य में सिक्योरिटी पैरामीटर्स को और ज्यादा सख्त बनाएंगे।

सिगाची प्लांट में 34 लोगों के मरने की खबर

सिगाची इंडस्ट्रीज की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बताया गया कि तेलंगाना स्थित पशमीलारम फार्मा प्लांट में केमिकल रिएक्टर के फटने के बाद आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल है। कंपनी का कहना है कि इस हादसे के बाद प्लांट में कामकाज को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग