Silicon Valley Bank : बैंक डूबा अमेरिका में लेकिन भारतीय कंपनियों पर आया संकट, Startups के हजारों करोड़ फंसे

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से इससे जुड़े स्टार्टअप्स में अचानक अनिश्चितता पैदा हो गई है। आने वाले दिन भारतीय स्टार्टअप्स के लिए मुश्किल भरे होंगे।

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 12, 2023 6:48 AM IST / Updated: Mar 12 2023, 02:34 PM IST

बिजनेस डेस्क. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने का असर भारत की कई स्टार्टअप कंपनियों पर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस बैंक में भारत के 40 स्टार्टअप्स ने 2.5 लाख डॉलर से लेकर 10 लाख डॉलर (तकरीबन 2 से 10 करोड़ रु प्रति स्टार्टअप) जमा करा रखे थे। वहीं जानकारों का मानना है कि सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस (Silicon valley bank crisis) का असर निश्चित तौर पर स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर पड़ेगा।

संकट में भारतीय स्टार्टअप्स

दरअसल, सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से इससे जुड़े स्टार्टअप्स में अचानक अनिश्चितता पैदा हो गई है। सिलिकॉन वैली के वेंचर कैपिटलिस्ट और इन्वेस्टर आशु गर्ग ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ सही हो जाएगा, लेकिन मेरा मानना है कि यह भारतीय स्टार्टअप्स के लिए बड़ी समस्या है।' बता दें कि अमेरिका में व्यापार करने वाले ज्यादातर भारतीय स्टार्टअप सिलिकॉन वैली बैंक से ही अपने ट्रांजेक्शन करते हैं।

स्टार्टअप्स को आ सकती हैं ये समस्याएं

15 साल बाद सबसे बड़ा आर्थिक संकट

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने से दुनियाभर के निवेशक चिंता में हैं। सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था। वहीं इस आर्थिक संकट को 2008 के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा आर्थिक संकट माना जा रहा है। 2008 में वाशिंगटन म्यूचुअल और लेहमन ब्रदर्स के डूबने से यहां सबसे बड़ी आर्थिक मंदी देखी गई थी।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!