SVB कोलैप्स से भारतीय स्टार्टअप्स को उबारने के लिए मोदी सरकार कर रही प्रयास: राजीव चंद्रशेखर बोले-भारतीय बैंकिंग सिस्टम मजबूत और भरोसेमंद

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली भरोसेमंद और मजबूत है। स्टार्टअप्स को इसका इस्तेमाल शुरू करना चाहिए।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 14, 2023 9:23 AM IST / Updated: Mar 14 2023, 09:44 PM IST

Rajeev Chandrasekhar on SVB collapse: सिलिकॉन वैली बैंक कोलैप्स होने से भारतीय स्टार्टअप्स पर आए संकट को लेकर भारत सरकार गंभीर है। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने SVB Collapse से प्रभावित स्टार्टअप्स और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। उद्योग प्रतिनिधियों से उन रणनीतियों को साझा किया जो नरेंद्र मोदी सरकार ने उठाने प्रयत्न किया है।

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने?

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली भरोसेमंद और मजबूत है। स्टार्टअप्स को इसका इस्तेमाल शुरू करना चाहिए। SVB Collapse से प्रभावित स्टार्टअप्स और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में राजीव चंद्रशेखर ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और साझा किया कि कैसे नरेंद्र मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि हर स्टार्टअप इस दौर से सुरक्षित निकले। उन्होंने स्टार्टअप्स से कहा कि ‘हम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा करेंगे और यह पता लगाएंगे कि संकट को कैसे कम किया जा सकता है। हम यह भी पता लगाएंगे कि भारतीय बैंकों, आईएफएससी केंद्रित बैंकों या किसी अन्य भारतीय बैंक में आपकी अमेरिकी डॉलर की जमा राशि का हस्तांतरण कितनी आसानी से हो सकता है। आप में से उन लोगों के लिए, जिनकी जमा राशि पूर्ण रूप से वापस कर दी जाएगी, लेकिन उसकी कोई समय सीमा निश्चित नहीं है, हम इस विकल्प का पता लगाएंगे कि क्या कोई क्रेडिट लाइन अमेरिकी डॉलर या भारतीय रुपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। हम यह भी देखने की कोशिश करेंगे कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह अधिक क्रेडिट उत्पाद भारत में आपको उपलब्ध कराए जा सकते हैं।’

450 से अधिक भारतीय स्टार्टअप्स प्रतिनिधियों से की बात

सिलिकॉन वैली बैंक कोलैप्स होने की वजह से आए संकट को देखते हुए भारत सरकार के मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने देश के 450 से अधिक स्टार्टअप्स, उद्यमियों, स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की है।

केंद्रीय मंत्री के साथ मीटिंग का मुख्य एजेंडा...

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ स्टार्टअप्स ने चर्चा की कि किस तरह भारतीय बैंकों में अमेरिकी मनी ट्रांसफर को सक्षम बनाया जाए। यह कदम स्टार्टअप्स के लिए सुचारू और गैर-विघटनकारी हस्तांतरण में मदद करेगा। इसके अलावा डिपोजिट बेस्ड क्रेडिट लाइन का प्रोपोस्ड समाधान। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ फंडिंग के कई दृष्टिकोण पर चर्चा करने के साथ सरकार को उद्यमियों का समर्थन करने के लिए नए रास्ते तलाशे जाने पर भी विमर्श किया। उन्होंने बताया कि सरकार अभिनव क्रेडिट उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों और हितधारकों के साथ काम करेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और उनकी टीम ने स्टार्टअप्स और इकोसिस्टम के सदस्यों के साथ उनके द्वारा साझा की गई चुनौतियों को हल करने में मदद करने के लिए निरंतर और सक्रिय इंटरफ़ेस का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी पर BJP का चौतरफा हमला: UK में स्पीच देने को बताया भारत को बदनाम करने की साजिश, दूसरे दिन भी संसद नहीं चला

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

Read more Articles on
Share this article
click me!