इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके, अगर आप बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम पर 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू करते हैं और 21 साल तक जारी रखते हैं, तो 21 साल में आप कुल 25,20,000 रुपये का निवेश कर चुके होंगे। अगर इस SIP निवेश पर औसत रिटर्न 12% माना जाए, तो 21 साल में 88,66,742 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।