Small Savings Scheme: छोटी बचत योजनाओं में सरकार ने बढ़ाया ब्याज, जानें क्या हैं नई दरें

अगर आप भी सरकार की छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। सरकार ने जुलाई से सितंबर महीने की तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय की हैं।

Small Savings Scheme: अगर आप भी सरकार की छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। सरकार ने जुलाई से सितंबर महीने की तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें निर्धारित की हैं। इसके तहत कुछ स्कीम्स पर 0.10 से 0.30 प्रतिशत तक ब्याज बढ़ाया गया है। इस बदलाव के बाद अब कुछ स्कीम्स पर ब्याज दरें 4 प्रतिशत से लेकिर 8.2 प्रतिशत हो गई हैं।

इन स्कीम्स में बढ़ी ब्याज दरें

Latest Videos

जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की 1 साल की अवधि वाली स्कीम पर ब्याज दर 6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दी है। 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.9% से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दर 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5% कर दी गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना पर 8% ब्याज

जुलाई से सितंबर, 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर ब्याज दर को पहले की तरह कायम रखा है। इस स्कीम में 8% की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

PPF पर नहीं बढ़ा ब्याज

सरकार ने पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर (PPF Interest Rates) को पहले की तरह ही बनाए रखा है। हालांकि, लोगों को उम्मीद थी कि इस बार पीपीएफ पर ब्याज बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि पीपीएफ पर फिलहाल 7.1% ब्याज मिल रहा है।

जानें किस स्कीम पर कितना ब्याज?

लघु बचत योजनाओं में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर 7.4% की दर से ब्याज मिलता रहेगा। बता दें कि सरकार की ओर से हर 3 महीने में PPF, SSY, SCSS और KVP जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें तय की जाती हैं। 

ये भी देखें : 

Savings Tips: आज ही कर लें ये 4 जरूरी काम, यकीन मानिए जिंदगी हो जाएगी आसान

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna