
Startup Mahakumbh 2025: देशभर के स्टार्टअप दिग्गज दिल्ली के सुप्रसिद्ध भारत मंडपम में जुटे हुए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में स्टार्टअप दिग्गजों के मंथन में देश को नई दिशा की ओर ले जाने का आइडिया सामने आएगा। भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के दिग्गजों का यह जुटान 'Startup India @2047 – Unfolding the Bharat Story' थीम पर किया गया है। इस बार आयोजन में 3,000 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन प्रदर्शित किए।
इस आयोजन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), MoS जितिन प्रसाद, DPIIT सचिव अमरदीप सिंह भाटिया, SIDBI चेयरमैन मनोज मित्तल, Nasscom अध्यक्ष राजेश नांबियार और FICCI अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल जैसे नाम शामिल थे। साथ ही Paytm, Groww, Swiggy, boAt, upGrad, Lenskart जैसे उद्योग जगत के लीडर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि Startup Mahakumbh सिर्फ एक इवेंट नहीं, यह भारत के आत्मनिर्भर बनने की एक साझा यात्रा है। हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, 2027 तक तीसरे स्थान पर होंगे – और यह बदलाव स्टार्टअप्स के जरिए संभव है।
इस कार्यक्रम में Deeptech, Fintech, Gaming, Biotech – 10 थीमेटिक पवेलियन्स AI & Deeptech, Defence & SpaceTech, ClimateTech, Healthcare, Fintech, Mobility, Gaming और D2C जैसे फोकस एरिया पर आधारित 10+ थीमेटिक पवेलियनों ने टेक्नोलॉजी के हर पहलू को कवर किया।
Games24x7 के CEO भाविन पंड्या ने कहा कि AI गेमिंग और मीडिया को पूरी तरह बदल देगा, लेकिन यह इंसानों को रिप्लेस नहीं करेगा—बल्कि नए अवसर देगा।
upGrad के चेयरपर्सन रॉनी स्क्रूवाला ने युवाओं को सलाह दी कि वे सिर्फ फंडिंग पर नहीं, वैल्यू क्रिएशन पर ध्यान दें। साफ्ट स्किल्स और कैलकुलेटेड रिस्क ही भविष्य में स्टार्टअप्स की सच्ची ताकत होंगे।
Paytm के रिपुंजय गौर ने कहा कि आज करोड़ों लोग ऐप्स से फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं। दस साल पहले यह कल्पना भी नहीं थी। Bharat अब सिर्फ एक शब्द नहीं, एक अपार अवसर है।
IAN की पद्मजा रूपारेल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को स्टार्टअप्स के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को हेल्थटेक में बदलाव लाने के लिए सशक्त बनाना होगा।
SIDBI चेयरमैन मनोज मित्तल ने बताया कि कैसे उनका संगठन स्टार्टअप्स के लिए टिकाऊ फाइनेंसिंग का रोडमैप तैयार कर रहा है। भारत को इनोवेशन-ड्रिवन इकॉनमी बनाने के लिए फाइनेंशियल इनक्लूजन जरूरी है।
IDFC FIRST Bank के CEO वी वैद्यनाथन ने Fireside Chat में कहा कि हर सफल वेंचर के पीछे मजबूत टेक स्टैक होता है, जो स्केलेबिलिटी और इनोवेशन का आधार बनाता है।