Stock Market Today: आज क्रिसमस पर शेयर बाजार खुला है या बंद?

Published : Dec 25, 2025, 07:00 AM IST
stock market holiday

सार

Stock Market Open or Close Today: क्रिसमस के मौके पर आज, गुरुवार को शेयर बाजार खुला है या बंद? जानिए 25 दिसंबर को BSE, NSE और MCX की ट्रेडिंग होगी या नहीं और अगले साल 2026 में कितने दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी... 

Share Market Today Open or Not: क्रिसमस के मौके पर आज, गुरुवार को शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। एक्सचेंज के आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को NSE और BSE पर कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी। क्रिसमस की छुट्टी के चलते इक्विटी (शेयर बाजार), इक्विटी डेरिवेटिव्स (F&O), करेंसी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। सुबह और शाम का सेशन बंद रहेगा यानी MCX, BSE और NSE तीनों जगह पूरे दिन कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार में ट्रेडिंग अब शुक्रवार, 26 दिसंबर से फिर से शुरू होगी। निवेशक और ट्रेडर अपने सभी काम अगले ट्रेडिंग डे पर कर पाएंगे।

2026 में शेयर बाजार हॉलीडे लिस्ट

इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने साल 2026 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। साल 2026 में कुल 15 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इसकी शुरुआत 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से होगी। इनमें से 4 छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब बाजार वैसे भी बंद रहता है

मार्च में सबसे ज्यादा दिन छुट्टियां

मार्च 2026 में सबसे ज्यादा छुट्टियां पड़ रही हैं। इस महीने शेयर बाजार तीन दिन बंद रहेगा। 3 मार्च को होली, 26 मार्च को श्रीराम नवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती पर बाजार बंद रहेगा। अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते हैं, तो मार्च में प्लानिंग पहले से करना जरूरी होगा। NSE के मुताबिक, फरवरी, जुलाई और अगस्त महीने में कोई भी ऐसी छुट्टी नहीं है, जिससे ट्रेडिंग पर असर पड़े, क्योंकि राष्ट्रीय अवकाश वीकेंड पर पड़ रहे हैं।

2026 में मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

शेयर बाजार ने यह भी साफ किया है कि अगले साल मुहूर्त ट्रेडिंग 8 नवंबर 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग निवेशकों के लिए शुभ मानी जाती है और इसमें सीमित समय के लिए ट्रेडिंग होती है। ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं या रोजाना ट्रेडिंग करते हैं, तो मार्केट हॉलीडे कैलेंडर पहले से देखना बेहद जरूरी है, ताकि कोई ऑर्डर अटका न रहे और ट्रेडिंग प्लान बिगड़े नहीं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें