Share Market Holidays: इस हफ्ते 4 दिन ट्रेडिंग, सितंबर से दिसंबर तक NSE-BSE कब-कब बंद

Published : Aug 25, 2025, 05:44 PM IST

Share Market Closed Dates 2025 : अगस्त के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार 4 दिन ही खुलेगा। BSE-NSE बुधवार, शनिवार, रविवार को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। मतलब मार्केट सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को खुलेगा। जानिए दिसंबर तक कब-कब ट्रेडिंग नहीं होगी?

PREV
15
शेयर बाजार बुधवार, 27 अगस्त को क्यों बंद रहेगा?

NSE के ऑफिशियल हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, 27 अगस्त को बाजार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) के कारण बंद रहेगा। यह अगस्त 2025 में दूसरा स्टॉक मार्केट हॉलीडे है। पहला हॉलीडे 15 अगस्त को था, जब भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था।

25
सितंबर में कितने दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट (Stock Market Holidays in September 2025)

अगस्त में 27 तारीख के अलावा बाजार 30 अगस्त और 31 अगस्त को नियमित शनिवार और रविवार होने के कारण बंद रहेंगे। सितंबर 2025 में कोई स्पेशल हॉलीडे नहीं है, सिर्फ नियमित वीकेंड पर ही बाजार बंद रहेगा। यानी 6-7, 13-14, 20-21 और 27-28 सितंबर को ट्रेडिंग नहीं होगी।

35
Stock Market Holidays 2025: अक्टूबर से दिसंबर तक शेयर मार्केट हॉलीडे

अक्टूबर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा के चलते NSE और BSE बंद रहेंगे। दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali 2025 Muhurat Trading) 21 अक्टूबर को होगी। नवंबर में 5 नवंबर को प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव जी और दिसंबर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर मार्केट बंद रहेगा। इसके अलावा जितने भी शनिवार-रविवार आएंगे, उस दिन बाजार में रेगुलर तौर पर ट्रेडिंग बंद रहेगी।

45
शेयर बाजार हॉलीडे की जानकारी क्यों जरूरी है?

यह जानकारी निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बेहद जरूरी है। मार्केट हॉलिडेज़ जानकर आप अपनी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सही स्ट्रैटजी, समय पर प्लान कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन और मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मार्केट मूवमेंट को समझना भी जरूरी है। हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार निवेश योजना बनाने से आप गैर-जरूरी रिस्क और लॉन्ग पोजिशन में नुकसान से बच सकते हैं।

55
आज शेयर बाजार कैसा रहा?

सोमवार 25 अगस्त को सेंसेक्स 329 अंक की तेजी के साथ 81,636 और निफ्टी 98 अंक बढ़कर 24,968 के स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इनवेस्टमेंट सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Read more Photos on

Recommended Stories