17 साल लगाया झाड़ू, 25 साल गैरेज में काम..फिर कैसे इस शख्स ने कूट दिए 66 Cr

Published : Oct 03, 2024, 09:45 PM IST
Share market positive stories

सार

गैराज में 17 साल तक काम करने वाले एक साधारण से शख्स की किस्मत कैसे बदल गई? जानिए कैसे उन्होंने अपनी छोटी सी बचत से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर दी।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार वो जगह है, जहां सही रणनीति के साथ निवेश करने वाले को अगर भाग्य का थोड़ा भी साथ मिल जाए तो उसे फर्श से अर्श पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। ऐसी ही कुछ हुआ उस शख्स के साथ जो 17 साल तक लगातार एक गैराज में गाड़ियों की मरम्मत के साथ झाडू-पोछा लगाने का काम करता था। आखिर कौन है ये शख्स और कैसे चमकी किस्मत, जानते हैं रोचक किस्सा।

हाई स्कूल पास शख्स ने किया कमाल

रोनाल्‍ड जेम्‍स रीड, ये वो नाम है जो कभी गैस स्‍टेशन अटेंडेंट थे। उनका जन्म अमेरिका में रुरल वरमोंट में हुआ था। वो अपने परिवार में हाईस्कूल पास करने वाले इकलौते शख्स थे। उनका बचपन तंगहाली में गुजरा। यहां तक कि कई बार उनके पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक के पैसे नहीं होते थे। ऐसे में वो लिफ्ट लेकर अपने काम पर जाते थे।

42 साल काम कर बमुश्किल खरीद पाए अपने लिए छोटा-सा घर

रोनाल्‍ड जेम्‍स रीड ने 25 साल तक एक गैस स्‍टेशन में कारों की मरम्‍मत की। इसके बाद उन्होंने क्लोदिंग स्टोर चेन JCPenney में 17 साल तक फर्श पर झाडू-पोछा लगाने का काम किया। इन दोनों जगह काम करके रीड ने छोटी-मोटी रकम जुटा ली थी, जिसके बाद उन्होंने 12000 डॉलर खर्च करके अपने लिए एक 2BHK घर खरीदा।

बीवी की मौत से दुखी रीड ने लिया शेयर बाजार का सहारा

50 साल की उम्र में जेम्स रीड की पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की। बीवी को खोने के बाद रीड ने एक दोस्त की सलाह पर अपनी बचत की हुई रकम कुछ ब्‍लू चिप शेयरों में लगा दी।

छोटी बचत को निवेश कर खड़ की 66 करोड़ रुपए की संपत्ति

नतीजा ये हुआ कि अगले कुछ दशकों में उनकी ये रकम बढ़कर 8 मिलियन डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई। खास बात ये है कि रीड को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उन्होंने जो पैसा अपने बच्चों के लिए निवेश किया है, वो अब कई गुना हो चुका है।

रीड को जानने वाले हैरान थे कि उनके पास कहां से आया इतना पैसा?

2014 में 92 साल की उम्र में जेम्स रीड ने इस दुनिया को अलविदा कहा। इस साल कुल 2,813,503 अमेरिकी नागरिकों की मृत्‍यु हुई, जिनमें से 4,000 लोग ऐसे थे, जिनकी कुल नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी। खास बात ये है कि उनमें रोनाल्‍ड जेम्स रीड का भी नाम शामिल था। रीड ने अपनी वसीयत में बच्‍चों के लिए 2 मिलियन डॉलर कैश के अलावा एक लोकल हॉस्पिटल और लाइब्रेरी के लिए 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ थी। रीड को जानने वाले हैरान थे कि आखिर उनके पास इतना पैसा आया कहां से। क्या उनकी कोई लॉटरी लगी? लेकिन हकीकत तो ये है कि उन्होंने अपनी बचत के पैसों को सही स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश किया। 

ये भी देखें: 

3 लाख का कर्ज, घरवालों को बिना बताए लिया रिस्क..फिर इस लड़की ने कैसे छापे करोड़ों

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर