क्या शेयर बाजार दोहराएगा इतिहास या बदलेगा रुख, जानें इस हफ्ते क्या है खास?

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस हफ्ते बाजार की चाल US फेडरल चेयरमैन की स्पीच, FII और DII की गतिविधियों, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और नए IPO से तय होगी।

Ganesh Mishra | Published : Aug 18, 2024 2:54 PM IST

Stock Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 1330 अंक ऊपर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 397 प्वाइंट की तेजी रही। ऐसे में अब निवेशकों के मन में इस बात को लेकर कई सवाल हैं कि इस हफ्ते शेयर मार्केट की दिशा कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो बाजार की चाल तय करेंगे।

1- US फेडरल के चेयरमैन की स्पीच पर नजरें

Latest Videos

इस हफ्ते सभी की निगाहें फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक पर रहेगी। इसके अलावा 23 अगस्त को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल स्पीच देंगे। ये सारे इवेंट फेडरल रिजर्व की सितंबर में होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले हो रहे हैं। ऐसे में इन सभी पर बाजार की नजरें रहेंगी।

2- विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशक

बाजार की नजरें इस हफ्ते होने वाली विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की गतिविधियों पर भी रहेगी। FII लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जबकि DII भारी खरीदारी कर इस खाई को पाट रहे हैं। बता दें कि FII ने पिछले हफ्ते 8,616 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। वहीं, इसके मुकाबले DII ने 10,560 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

3- वैश्विक आर्थिक आंकड़े

इस हफ्ते बाजार की नजरें दुनियाभर के ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा पर भी रहेंगी। एक तरफ जहां अमेरिका में जॉब डेटा के साथ नए घरों की बिक्री के आंकड़े आएंगे तो वहीं दूसरी ओर, जापान और यूरोप के महंगाई से जुड़े डेटा भी जारी होंगे।

4- IPO

इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 7 नए आईपीओ खुलने वाले हैं। इसके अलावा 5 IPO की लिस्टिंग भी होना है। नए आईपीओ में 2 मेनबोर्ड और 5 SME सेगमेंट के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में Interarch Building Products और Orient Technologies Ltd का आईपीओ शामिल है।

ये भी देखें : 

करनी है छप्परफाड़ कमाई तो तैयार रखें पैसा, अगले हफ्ते खुल रहे ये 7 IPO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल