Share Market : भरभराकर गिरा रेलवे का यह स्टॉक, शुक्रवार को रखें नजर

RVNL के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए कंपनी के निराशाजनक नतीजे आने के बाद शेयरों में 3.29% से अधिक की गिरावट आई।

बिजनेस डेस्क : गुरुवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर (RVNL Share Price) धड़धड़ाकर गिर गए। फाइनेंशियल ईयर-25 की पहली तिमाही के लिए रेलवे कंपनी के नतीजे बेहद खराब रहे, जिसके बाद स्टॉक में 3.29% से ज्यादा की गिरावट हुई। 8 अगस्त, 2024 की सुबह यह शेयर 565 रुपए पर खुला लेकिन नतीजों के बाद ये 534 रुपए के निचले स्तर पर बंद हुआ। कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने शुक्रवार को इस शेयर पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

RVNL के तिमाही नतीजे

Latest Videos

आरवीएनएल के तिमाही नतीजे में कंसो मुनाफा घटकर 224 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 343 करोड़ रुपए था। रेल विकास निगम लिमिटेड की कंसॉलिडेटेड इनकम भी घटी है। इस तिमाही रेवेन्यू 4,047 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,572 करोड़ था। इस हिसाब से कंपनी का मुनाफा 35 फीसदी गिरा है। मार्जिन भी सवा 6 फीसदी की मार्जिन से साढ़े चार फीसदी पर आ गई है।

RVNL के नतीजे खराब क्यों

रेलवे कंपनी के नतीजे बेहद निराशाजनक रहने के पीछे प्रमुख कारण इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस से जुड़ी कंपनियों के ऑर्डर बुक में लगातार मजबूती आना है। कंपनी के लिए नतीजे अच्छे ही रहने के अनुमान थे। यही कारण था कि स्टॉक में 2% तक की तेजी आ गई थी, लेकिन नतीजों के बाद स्टॉक धड़ाम हो गया।

RVNL शेयर का प्रदर्शन

इस साल इस शेयर ने निवेशकों को खूब कमाकर दिए हैं। जबरदस्त ऑर्डर बुकिंग के दम पर आरवीएनएल ने इस साल (YTD) अब तक 195% से ज्यादा का जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में ही शेयर 90% तक उछला है। पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न 332% का रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में कुछ करेक्शन भी आया है। जुलाई से स्टॉक 5% तक गिर चुका है। पिछले 5 दिनों में ही 9.50% की गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें

Stock Market : मेटल शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 582 और निफ्टी 180 अंक गिरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे