सिर्फ 5 साल होल्ड कर लिए होते ₹7 वाला शेयर, तो आज होते 4 करोड़ के मालिक!

Published : Nov 08, 2024, 10:46 AM IST
Investor

सार

7 रुपए के एक शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 39,000% का रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत आज 2 हजार रुपए से भी ज्यादा है। पिछले महीने अक्टूबर में यह 3,000 रुपए के भी पार चला गया था।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कुछ शेयरों ने कम समय में ही अपने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। इनकी कीमत 5 साल पहले 10 रुपए से भी कम थी लेकिन अब कई गुना ज्यादा हो गई है। ऐसा ही एक शेयर है, जो 2019 में महज 7 रुपए का था लेकिन अब दो हजार के पार निकल गया है। एक समय तो इस शेयर का भाव 3,000 रुपए से भी ज्यादा हो गया था। इसमें पैसा लगाकर होल्ड करने वाले निवेशक आज करोड़ों में खेल रहे हैं। आइए जानते हैं इस स्टॉक के बारें में...

7 रुपए से 2 हजार पार पहुंचा शेयर

इस शेयर का नाम इराया लाइफस्पेस (Eraaya Lifespaces Share) है, जो सोमवार, 8 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे तक 2.26% की गिरावट के साथ 2,175 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ये शेयर पिछले महीने 7 अक्टूबर को 4% चढ़कर 3,169 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे इराया लाइफस्पेस की सहायक कंपनी एबिक्स कैश लिमिटेड को मिला पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से बड़ा ऑर्डर था, जो 138.75 करोड़ रुपए का था। ये ऑर्डर कंपनी को नेटवर्क इंटीग्रेटिंग सर्विसेज के लिए मिला है, जिसे तीन साल में प्रोवाइड करना है।

Eraaya Lifespaces Share Return

इराया लाइफस्पेस के शेयर पिछले एक कुछ समय में ही 130% से ज्यादा चढ़ गए थे, हालांकि, अभी इनमें थोड़ी गिरावट आई है। छह महीने में यह शेयर करीब 570% और इस साल YTD में अब तक 2300% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर 7,567.06% से भी ज्यादा का मुनाफा करवा चुके हैं।

5 साल में निवेशक बन गए करोड़पति

एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 37 रुपए थी, जो अब बढ़कर 2,175 रुपए हो गई है। 5 साल में इस शेयर की कीमत सिर्फ 7.58 रुपए थी। इस समय में इराया लाइफस्पेस के शेयर ने अपने निवेशकों को 39,000% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में सिर्फ एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू बढ़कर 4 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होती।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

रिस्क है तो इश्क है! 96 पैसे का शेयर जब आया अपने रंग में...बना दिया करोड़पति

 

5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?

 

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स