Share Market Highlights : सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई। घरेलू और ग्लोबल पॉजिटिव फैक्टर्स के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शानदार उछाल देखा। इस उछाल के पीछे एक नहीं कई कारण हैं। जानिए आज मार्केट की 10 सबसे बड़ी बातें...
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 1,100 अंकों की छलांग लगाई लेकिन बाजार बंद होते-होते 676 अंक (0.84%) बढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने 246 अंक (1%) की बढ़त के साथ 24,876.95 पर समाप्त किया। BSE मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स क्रमशः 1% और 1.39% बढ़े। शेयर बाजार की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 445 लाख करोड़ से बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपए हो गई।
27
शेयर बाजार में तेजी का कारण?
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा GST में सुधार की घोषणा ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन विवाद और वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव घटनाओं ने बाजार का कॉन्फिडेंस मजबूत किया। निफ्टी में मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। वहीं, बैंकिंग सेक्टर में तेजी S&P Global द्वारा रेटिंग अपग्रेड और GST सुधारों की उम्मीद के कारण देखने को मिली।
मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, TVS मोटर्स, इंडिगो, Eternal और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत 156 स्टॉक्स ने नया 52 वीक हाई बनाया। वहीं, 116 स्टॉक्स जैसे कोहांस लाइफसाइंसेज (Cohance Lifesciences), डोनियर इंडस्ट्रीज (Donear Industries), डॉल्फिन रबर्स (Dolfin Rubbers) और अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन (Agarwal Industrial Corporation) ने 52 वीक का नया लो दर्ज किया।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News