टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप: जानें कौन बना इस हफ्ते का स्टार, कौन रहा लूजर?

Published : Sep 06, 2025, 02:48 PM IST
Market Cap

सार

Share Market Top 10 Companies Growth: जीएसटी कटौती के बाद शेयर बाजार में तेजी देखी गई। टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ। टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर-1 है। 

Top 10 Indian Companies Market Cap: शेयर मार्केट का रिस्पॉन्स इस हफ्ते पॉजिटिव रहा। सरकार के GST स्लैब में बदलाव के बाद निवेशकों में नई उम्मीद जगी और टॉप-10 कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में कुल 2.06 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई। बजाज फाइनेंस ने सबसे ज्यादा बढ़त दिखाई, जिसकी मार्केट वैल्यू में 37,961 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 23,344 करोड़ रुपए के साथ निवेशकों को खुश किया। इसके अलावा HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और LIC के शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखी गई। यह संकेत है कि वित्त और बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। यहां जानिए मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियां कौन सी हैं...

किन कंपनियों का मार्केट कैप गिरा?

हालांकि हर शेयर में तेजी नहीं देखी गई। TCS, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बिकवाली रही, जिससे इनका कुल मार्केट कैप 29,731 करोड़ रुपए घट गया। सबसे ज्यादा गिरावट TCS में हुई, जिसका मार्केट कैप 13,007 करोड़ रुपए कम हुआ।

भारत की टॉप 10 कंपनियां और उनका मार्केट कैप

रैंककंपनीमार्केट कैप
1रिलायंस इंडस्ट्रीज₹18.60 लाख करोड़
2HDFC बैंक₹14.78 लाख करोड़
3TCS₹11.03 लाख करोड़
4एयरटेल₹10.81 लाख करोड़
5ICICI बैंक₹10.02 लाख करोड़
6SBI₹7.45 लाख करोड़
7HUL₹6.19 लाख करोड़
8इंफोसिस₹6.00 लाख करोड़
9बजाज फाइनेंस₹5.83 लाख करोड़
10LIC₹5.55 लाख करोड़

 

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार का परफॉर्मेंस

शेयर बाजार ने शुक्रवार, 5 सितंबर को निवेशकों को एक बार फिर उत्साह और तनाव दोनों का अनुभव कराया। सेंसेक्स दिनभर 750 अंकों से ऊपर-नीचे हुआ और अंत में हल्की गिरावट के साथ 80,711 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में मामूली बढ़त रही और यह 24,741 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें