4 वजहें: आखिर क्यों सरपट दौड़ा शेयर बाजार, निवेशकों ने घंटेभर में कूटे 4 लाख Cr

20 सितंबर को शेयर बाजार अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 84,181 और निफ्टी ने 25,716 का लेवल छू लिया। शेयर बाजार में तेजी की 4 प्रमुख वजहें क्या हैं और कैसे निवेशकों ने सिर्फ 1 घंटे में 4 लाख करोड़ रुपए कमाए, जानते हैं। 

Stock Market Hit Record High: शेयर बाजार 20 सितंबर को अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 84,181 अंकों और निफ्टी 25,716 प्वाइंट के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स में 1200 प्वाइंट और निफ्टी में 365 अंकों की तेजी है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदी मेटल स्टॉक्स में दिख रही है। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी लौटी है। शेयर बाजार में अचानक इतनी बड़ी तेजी की आखिर क्या है वजह?

वजह नंबर 1- फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में कटौती का फैसला

Latest Videos

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है, जिसका असर ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। 20 सितंबर को लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया।

वजह नंबर 2- भारतीय बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीद

फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से मिले पॉजिटिव संकेत के अलावा अब विदेशी निवेशक भारत के उभरते बाजार में पैसा लगाएंगे। विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीद में भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है।

वजह नंबर 3- फेड ब्याज दरों में आगे भी कटौती के संकेत

अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद आगे और कटौती के संकेत दिए गए हैं। इसका ग्लोबल मार्केट पर पॉजिटिव असर पड़ा है। हालांकि, ब्याज दरों में भारी कटौती ने ग्लोबल मंदी को लेकर चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।

वजह नंबर 4- रिजर्व बैंक से भी ब्याज दरों में कटौती की आस

फेड रिजर्व के बाद अब बाजार इस उम्मीद में भी उछल रहा है कि अगले महीने यानी अक्टूबर में होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा में अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

निवेशकों ने घंटेभर में कमाए 4 लाख करोड़

निवेशकों ने सिर्फ 1 घंटे के कारोबार के दौरान ही 4 लाख करोड़ रुपए कमा लिए थे। दरअसल, सुबह 10.30 बजे BSE का कुल मार्केट कैप 4 लाख करोड़ बढ़कर 469 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। इस दौरान, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट है।

ये भी देखें : 

Top Gainers: डिफेंस स्टॉक्स के लौटे दिन, इन 10 शेयरों ने भी कराई बंपर कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts