
Share Market Today Updates: 4 जुलाई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट में कारोबार करते रहे, लेकिन आखिरी एक घंटे में बाजार ने पलटी मारी और हरे निशान पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 193 अंक उछलकर 83432 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 55 प्वाइंट की तेजी के साथ 25461 पर क्लोज हुआ। इस दौरान चंद मिनटों में निवेशकों की दौलत 92,000 करोड़ रुपए बढ़ गई।
आज के कारोबार के दौरान सरकारी बैंक के अलावा FMCG, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी गई। वहीं, निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.49% और निफ्टी ऑटो 0.16% की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील में देरी के चलते निवेशक बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। वो जल्दबाजी में कोई भी जोखिमभरा फैसला नहीं लेना चाहते। क्योंकि, अगर ये ट्रेड डील नहीं हुई तो अमेरिका में भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत तक का टैरिफ लगेगा। इससे नेगेटिव सेंटिमेंट के चलते बाजार में गिरावट के आसार हैं।
4 जुलाई को आखिरी घंटे में तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 461.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले 3 जुलाई को ये 460.26 लाख करोड़ रुपये था। यानी एक ही दिन में निवेशकों ने शेयर बाजार से 92000 करोड़ रुपए की कमाई की।
शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 1.60 की बढ़त पर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक के शेयर 0.92 प्रतिशत से लेकर 1.36 प्रतिशत तक उछलकर बंद हुए।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 10 शेयर गिरावट पर बंद हुए। इस दौरान ट्रेंट के स्टॉक में करीब 12% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 0.42 प्रतिशत से लेकर 1.72% तक की गिरावट रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार 4 जुलाई को कुल 4189 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 2261 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 1788 शेयरों में गिरावट रही। इसके अलावा 140 शेयर फ्लैट बंद हुए। कारोबार के दौरान 130 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपना 52-वीक हाइएस्ट लेवल छुआ। वहीं 59 शेयर ऐसे भी रहे, जो 52 वीक के नए लो लेवल तक पहुंच गए।