11 LAKH करोड़ चंद घंटों में कूटे! 3305 शेयरों ने जमकर कराया मुनाफा

Published : Apr 15, 2025, 04:48 PM IST

Stock Market Updates: तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार 15 अप्रैल को शेयर बाजार बल्लियों उछला। BSE सेंसेक्स जहां 1577 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं NSE निफ्टी में 500 अंकों की तेजी रही। इस दौरान चंद घंटों में निवेशकों की दौलत 10.74 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।

PREV
17
टैरिफ पर राहत से जमकर झूमा शेयर बाजार

15 अप्रैल को शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिखी। ट्रंप द्वारा टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने की खबर से शेयर बाजार झूम उठा। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी।

27
इन सेक्टर्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

मंगलवार को निवेशकों ने सबसे ज्यादा रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी की, जिसकी बदौलत BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 10.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

37
10.74 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की दौलत

11 अप्रैल को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 401.55 लाख करोड़ रुपए थी, जो 15 अप्रैल को बढ़कर 412.29 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। यानी एक ही दिन में निवेशकों की दौलत में 10.74 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

47
Sensex के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद

BSE सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि दो शेयर ITC और Hindustan Lever लाल निशान पर क्लोज हुए। सबसे ज्यादा 6.84% की तेजी IndusInd Bank के शेयरों में देखने को मिली।

57
इन शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

इसके अलावा Tata Motors, L&T, Axis Bank और Adani Ports के शेयरों में 4.13% से लेकर 4.50% की तेजी देखने को मिली।

67
3305 शेयरों में निवेशकों ने जमकर की कमाई

15 अप्रैल को BSE पर कुल 4256 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 3305 शेयर हरे निशान पर यानी तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, 782 शेयरों में गिरावट देखी गई।

77
91 Stocks ने बनाया 52-वीक हाइएस्ट

इसके अलावा BSE के 169 शेयरों में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। कारोबार के दौरान 91 स्टॉक्स ने अपना नया 52-वीक हाइएस्ट बनाया। वहीं, 49 शेयर ऐसे भी रहे जो 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए।

Recommended Stories