Stock Market: पलक झपकते छिन गई खुशियां, 1 झटके में निवेशकों के 53000 करोड़ स्वाहा

Published : Jul 03, 2025, 07:16 PM IST
Stock market Crash

सार

शेयर बाजार में आखिरी घंटों में भारी गिरावट देखी गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। निवेशकों को भारी नुकसान हुआ और बाजार में अनिश्चितता का माहौल छा गया।

Stock Market Today: 3 जुलाई को शानदार बढ़त पर कारोबार कर रहे भारतीय शेयर बाजार अचानक भरभराकर गिर गए। ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 83239 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 48 प्वाइंट लुढ़ककर 25405 पर क्लोज हुआ। आखिरी घंटे में गिरावट के चलते निवेशकों को एक ही दिन में 50,000 करोड़ से ज्यादा का तगड़ा फटका लगा।

460.28 लाख करोड़ पर आया बीएसई का मार्केट कैप

कारोबार के दौरान बैंकिंग, मेटल, रियल्टी और टेलिकॉम सेक्टर में बिकवाली दिखी, जबकि फार्मा और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी का रुख रहा। 3 जुलाई को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2 जुलाई के 460.81 लाख करोड़ रुपये से घटकर 460.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यानी एक दिन में निवेशकों की दौलत 53 करोड़ रुपए घट गई।

सेंसेक्स के 20 शेयर लाल निशान पर हुए बंद

गुरुवार की गिरावट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में दिखी और ये 2.10% टूटकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, टाटा ग्रुप के ट्रेंट और एसबीआई के शेयरों में 1.23 प्रतिशत से लेकर 1.89% की गिरावट रही।

सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

3 जुलाई को सेंसेक्स के सिर्फ 10 शेयर ही हरे निशान पर बंद रहने में कामयाब रहे। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त मारुति सुजुकी के स्टॉक में दिखी और ये 0.98% उछलकर 12748 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा इंफोसिस 0.48 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.45%, इटर्नल 0.38% और एशियन पेंट भी 0.38% तेजी के साथ बंद हुए।

4168 में से 1995 शेयर गिरावट पर बंद

3 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 4,168 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें 1995 शेयर जहां लाल निशान पर बंद हुए, वहीं 2010 शेयर में तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान 148 शेयरों ने अपना नया 52-वीक हाई टच किया, वहीं 54 शेयरों ने 52-हफ्तों का नया लो लेवल छुआ। इसके अलावा 163 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये कारोबार के दौरान फ्लैट बंद हुए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी