Best 5 Stocks to Buy : शेयर मार्केट शुक्रवार, 6 जून को हरे निशान पर बंद हुआ। अब सोमवार, 9 जून को बाजार खुलेगा। इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में जमकर रिटर्न दे सकते हैं। देखें लिस्ट...
सरकारी बीमा कंपनी LIC के शेयरों ने शुक्रवार को 0.21% की छलांग लगाकर ₹958.65 पर क्लोजिंग दी। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि यह स्टॉक आने वाले एक-दो महीने में जबरदस्त परफॉर्म कर सकता है। 1 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइल ₹1085 दिया है। इस पर ₹885 का स्टॉपलॉस रखना है। इस शेयर का 52 वीक हाई ₹1221 और लो ₹715 है।
25
2. Trent Share Price Target
ट्रेंट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley की नजर है। कंपनी के रिटेल स्ट्रैटेजी, खासकर Zudio के ब्यूटी सेगमेंट में एंट्री को लॉन्ग टर्म ग्रोथ का बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹6359 दिया है, जो शुक्रवार, 6 जून को ₹5774 पर बंद हुआ।
35
3. Max Healthcare Share Price Target
मैक्स हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार को 2.73% की तेजी के साथ 1,168.40 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए Buy की सलाह देते हुए 1,350 रुपए का टारगेट सेट किया है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,227.50 रुपए और लो 799.60 रुपए है।
SRF का शेयर शुक्रवार को 3,119 रुपए पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 3,500 रुपए दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,136 रुपए और लो लेवल 2,127 रुपए है।
55
5. M&M Share Price Target
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 3,482 रुपए दिया है, जो शुक्रवार को 3,106.50 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52-वीक हाई 3,276.30 रुपए और लो 2,360.45 रुपए है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।