₹300 का शेयर, ₹700 की कमाई, नाम जान लो, अमीर बनना तय!

Published : Apr 29, 2025, 06:11 PM IST

Stock to Buy : मंगलवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 50 के 31 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान एक रियल्टी स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है।

PREV
15
पैसा बनाने वाला स्टॉक

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज महिंद्रा लाइफस्पेस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। एनालिस्ट के अनुसार, कंपनी का कैशफ्लो और बैलेंसशीट मजबूत है। कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। जिसका असर इसके शेयर पर देखने को मिलेगा।

25
Mahindra Lifespace Share Price

चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद से ही महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर में तेजी है। मंगलवार, 29 अप्रैल को शेयर 1.72% की तेजी के साथ 340.20 रुपए पर बंद हुआ। अभी शेयर अपने हाई लेवल से करीब-करीब आधी कीमत पर मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज इस शेयर पर बुलिश हैं।

35
Mahindra Lifespace Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 700 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 110% ज्यादा है। इस तरह शेयर में पैसा लगाने वालों को करीब-करीब दोगुना तक रिटर्न मिल सकता है।

45
Mahindra Lifespace Share High/Low

इस रियल्टी स्टॉक का लाइफ टाइम हाई 672 रुपए है। जहां शेयरअप्रैल 2024 में पहुंचा था। इसके बाद यह करीब 60% तक टूटा और अप्रैल 2025 पहले हफ्ते में 276 रुपए तक आ गिरा। यहां से फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है और यह 340 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।

55
महिंद्रा लाइफस्पेस शेयर में क्यों लगाएं दांव

FY25 में कंपनी के ओवरऑल परफॉर्मेंस शानदार रहा है। कंपनी का फोकस प्रीमियम रेसिडेंशियल पर है। इसका मार्केट कैप करीब 5,300 करोड़ रुपए है। HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि FY25 में प्री-सेल्स डेटा अनुमान से अच्छा रहा है। न्यू बिजनेस ग्रोथ भी काफी बड़ा 18,100 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन खासकर पुणे और बेंगलुरू में है। जहां प्राइसिंग और डिमांड काफी ज्यादा है। इसका फायदा शेयर पर देखने को मिल सकता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories