Reliance, TVS, DLF… ये 5 शेयर बन सकते हैं पैसा मशीन! देखें लिस्ट

Published : Sep 05, 2025, 10:11 AM IST

Best Stocks to Buy: आज शुक्रवार, 5 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले। कुछ फैक्टर्स का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ चुनिंदा स्टॉक्स के बारें में बताया है, जो 6-12 महीनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं 

PREV
15
Reliance Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 1,670 रुपए दिया है। O2C बिजनेस में 15% ग्रोथ और कंसोलिडेटेड EBITDA पर डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। Jio का IPO बड़ा ट्रिगर बन सकता है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक शेयर तेजी के साथ 1,369.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा।

25
TVS Motor Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में टीवीएस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,949 रुपए दिया है, जो अभी 1.10% बढ़कर 3,471 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज के अनुसार, नए स्कूटर लॉन्च और EV बिजनेस पर फोकस। है EV वॉल्यूम FY26-27 तक 40% से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।

35
DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज डीएलएफ शेयर पर बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 1,000 रुपए का दिया है। अभी शेयर 1% की तेजी के साथ 765.70 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, मजबूत लैंड बैंक और ब्रांड वैल्यू, लॉन्ग टर्म में मार्जिन सुधार की संभावना है। स्टॉक NAV एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, रिस्क-रिवार्ड पॉजिटिव है।

45
Cholamandalam Investment Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HSBC की रिपोर्ट में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,670 रुपए दिया है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि FY26 में 20% ग्रोथ का गाइडेंस, लोअर कॉस्ट ऑफ फंड्स से मार्जिन बढ़ेंगे। अभी शेयर मामूली तेजी के साथ 1,468.40 रुपए पर ट्रेड कर रहें।

55
HDFC Life Share Price Target

मॉर्गन स्टेनली ने एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 890 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है, शेयर पर जो फैक्टर्स प्रभाव डालेंगे, उनमें GST बदलाव का असर 0.5% से कम, 4-5 साल में VNB दोगुना करने का लक्ष्य है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक शेयर मामूली बढ़त के साथ 756.65 रुपए पर कारोबार कर रहा।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दिए गए स्टॉक्स और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स निवेश सलाह नहीं हैं। शेयर मार्केट में निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories