Stocks to Watch for Tuesday: 6 शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन, रखें नजर

Published : Aug 04, 2025, 08:36 PM IST

Best Stocks to Watch 5 August: 4 अगस्त को हफ्ते की शुरुआत शेयर मार्केट में शानदार रही,लेकिन असली एक्शन मंगलवार को देखने को मिल सकता है,क्योंकि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट्स सामने आए हैं।6 शेयर फोकस में रह सकते हैं 

PREV
16
Paytm Share

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications में मंगलवार को ब्लॉक डील हो सकती है। Antfin (नीदरलैंड), जो अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप की यूनिट है, अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। डील का प्राइस 1,020 रुपए प्रति शेयर रखा गया है, जो सोमवार के क्लोजिंग 1,079.90 रुपए से करीब 5.5% डिस्काउंट पर है। इस डील से शेयर में वोलैटिलिटी ला सकती है, इसलिए निवेशकों की नजर इस पर बनी हुई है।

26
DLF Share

डीएलएफ का Q1 नेट प्रॉफिट 16.5% बढ़कर 762.6 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी दौरान 654.6 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू 90.8% बढ़कर 2,716 करोड़ रुपए हो गया है। सोमवार को शेयर 2.37% उछलकर 795.85 रुपए पर बंद हुआ। मंगलवार, 5 अगस्त को इस शेयर में मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

36
Aurobindo Pharma Share

जून 2025 तिमाही में अरविंदो फार्मा का शुद्ध लाभ घटकर 824.2 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 918 करोड़ था। यानी मुनाफे में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कंपनी की कुल आय में 4% की वृद्धि दर्ज हुई और यह 7,868 करोड़ रुपए पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 7,567 करोड़ रुपए थी। शेयर बाज़ार में कंपनी के स्टॉक ने पॉजिटिव रूख दिखाते हुए 1.13% की तेजी के साथ 1,092 रुपए पर बंद हुआ।

46
Godfrey Phillips Share

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का Q1 प्रॉफिट 56% बढ़कर 356.3 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को खुशखबरी देते हुए 1:2 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर, 2025 है। इसके साथ ही 60 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान हुआ है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त, 2025 है। सोमवार को शेयर 3.68% बढ़कर 9,100 रुपए पर बंद हुआ।

56
Siemens Energy Share

सीमेंस एनर्जी लिमिटेड को Q1 में मुनाफा 80.1% की छलांग लगाकर 263 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 20.3% बढ़कर 1,785 करोड़ रुपए रहा। इसकी बैलेंस शीट में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक इसे स्ट्रॉन्ग पिक बना रही है। सोमवार को शेयर 1.14% बढ़कर 99.04 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को निवेशकों का फोकस इस शेयर पर रह सकता है।

66
Triveni Turbine Share

त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड का मुनाफा इस तिमाही सालाना आधार पर घटकर 67 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछली बार 69.4 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू भी घटकर 345 करोड़ रुपए हो गया है। सोमवार को स्टॉक 1.13% की बढ़त के साथ 594.50 रुपए पर बंद हुआ। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर नतीजों के चलते इसमें दबाव रह सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories