मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications में मंगलवार को ब्लॉक डील हो सकती है। Antfin (नीदरलैंड), जो अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप की यूनिट है, अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। डील का प्राइस 1,020 रुपए प्रति शेयर रखा गया है, जो सोमवार के क्लोजिंग 1,079.90 रुपए से करीब 5.5% डिस्काउंट पर है। इस डील से शेयर में वोलैटिलिटी ला सकती है, इसलिए निवेशकों की नजर इस पर बनी हुई है।