Sukanya Samriddhi Yojana Interest: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसमें हर महीने एक निश्चित रकम जमा कर बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं।
SSY में बेटी के नाम हर महीने जमा कर सकते हैं 500 रुपए
सुकन्या समृद्धि योजना में आप चाहें तो बेटी के नाम हर महीने 500 रुपए जमा करके भी उसकी पढ़ाई और शादी के लिए अच्छी-खासी रकम जोड़ सकते हैं।
27
कितने साल में मैच्योर होती है सुकन्या समृद्धि पॉलिसी
सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है।
37
कहां खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट
सुकन्या समृद्धि पॉलिसी के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
500 रुपए महीना जमा करने पर मैच्योरिटी में कितना पैसा मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर कोई शख्स 2021 से बेटी के लिए 500 रुपए महीना जमा कर रहा है तो 15 साल में उसके द्वारा जमा की गई कुल रकम 90,000 रुपए होगी। इस पर उसे 1,87,103 रुपए ब्याज मिलेगा। यानी 2042 में मैच्योरिटी पर उसे कुल 2,77,103 रुपए मिलेंगे।
57
1000 रुपए महीना जमा करने पर मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?
वहीं, अगर कोई शख्स 1000 रुपए महीना जमा करता है तो उसके द्वारा 15 साल में जमा की गई कुल रकम 1.80 लाख होगी। इस पर उसे 3,74,206 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम 5,54,206 रुपए होगी।
67
SSY में मिनिमम और मैक्सिमम कितना अमाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्टमेंट के लिए मिनिमम 250 रुपये सालाना जमा करना होता है। वहीं, इस स्कीम में अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
77
SSY में 1 परिवार में मैक्सिमम कितने खाते खोल सकते हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के खाते खोले जा सकते हैं। हालांकि, जुड़वां बच्चों वाले परिवार में दो से ज्यादा खाते खोले जा सकते हैं। SSY स्कीम में निवेश करके आप चाहें तो 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं।