Honorary Knighthood अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय बने सुनील भारती मित्तल, किंग चार्ल्स III ने किया सम्मानित

सुनील भारती मित्तल को किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटिश साम्राज्य के सबसे बड़े अवार्ड मानद नाइटहुड से सम्मानित किया है। वह यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं।

 

लंदन। भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को बुधवार को ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा अपने सबसे बड़े अवार्ड मानद नाइटहुड नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) से सम्मानित किया गया। सुनील भारती यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्हें यह अवार्ड किंग चार्ल्स तृतीय ने भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए दिया।

सुनील भारती मित्तल बोले- नए युग में प्रवेश कर गया है भारत-यूके संबंध

Latest Videos

अवार्ड की घोषणा पर मित्तल ने कहा, "मैं महामहिम किंग चार्ल्स से मिली इस गरिमामयी मान्यता से बहुत कृतज्ञ हूं। यूके और भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं। आपसी सहयोग से यह संबंध नए युग में प्रवेश कर गया है। मैं हमारे दोनों महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करता रहूंगा। मैं इस सम्मान के लिए यूके की सरकार को धन्यवाद देता हूं। यूके की सरकार व्यापार की जरूरतों पर ध्यान दे रही है। सरकार से समर्थन मिल रहा है, जिससे निवेश आकर्षित हो रहा है।"

2007 में  सुनील भारती मित्तल को मिला था पद्म भूषण सम्मान
बता दें कि KBE ब्रिटेन के नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। विदेशी नागरिकों को मानद KBE अवार्ड दिया जाता है। 2007 में सुनील भारती मित्तल को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 

यह भी पढ़ें- आरबीआई ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस किया अप्रूव

पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मित्तल ने अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 इंडिया एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में काम किया था। वह इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन/यूनेस्को ब्रॉडबैंड आयोग के आयुक्त भी हैं।

यह भी पढ़ें- सोनी कंपनी ने किया 900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान, प्लेस्टेशन यूनिट के कर्मचारियों को नौकरी जाने का मिला मेल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News