
लंदन। भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को बुधवार को ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा अपने सबसे बड़े अवार्ड मानद नाइटहुड नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) से सम्मानित किया गया। सुनील भारती यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्हें यह अवार्ड किंग चार्ल्स तृतीय ने भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए दिया।
सुनील भारती मित्तल बोले- नए युग में प्रवेश कर गया है भारत-यूके संबंध
अवार्ड की घोषणा पर मित्तल ने कहा, "मैं महामहिम किंग चार्ल्स से मिली इस गरिमामयी मान्यता से बहुत कृतज्ञ हूं। यूके और भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं। आपसी सहयोग से यह संबंध नए युग में प्रवेश कर गया है। मैं हमारे दोनों महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करता रहूंगा। मैं इस सम्मान के लिए यूके की सरकार को धन्यवाद देता हूं। यूके की सरकार व्यापार की जरूरतों पर ध्यान दे रही है। सरकार से समर्थन मिल रहा है, जिससे निवेश आकर्षित हो रहा है।"
2007 में सुनील भारती मित्तल को मिला था पद्म भूषण सम्मान
बता दें कि KBE ब्रिटेन के नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। विदेशी नागरिकों को मानद KBE अवार्ड दिया जाता है। 2007 में सुनील भारती मित्तल को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें- आरबीआई ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस किया अप्रूव
पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मित्तल ने अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 इंडिया एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में काम किया था। वह इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन/यूनेस्को ब्रॉडबैंड आयोग के आयुक्त भी हैं।
यह भी पढ़ें- सोनी कंपनी ने किया 900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान, प्लेस्टेशन यूनिट के कर्मचारियों को नौकरी जाने का मिला मेल
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News