अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते तो बैंक FD सबसे अच्छा विकल्प है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) FD पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
Surya Small Finance Bank FD: अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते तो बैंक FD सबसे अच्छा विकल्प है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) FD पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से सीनियर सिटिजंस को 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.10 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं, आम ग्राहकों को FD पर 4 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.60 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
जानें कितने दिनों की FD पर मिलेगा अधिकतम ब्याज
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक और NBFC सीनियर सिटिजिंस को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटिजंस को अब 2 से 3 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज देगा। वहीं, आम ग्राहकों को इतनी ही अवधि वाली एफडी पर 8.6 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा।
2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर मिलेगा ये ब्याज
बता दें कि ये ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर मिलेगा। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 14 दिन की FD पर 4.50 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 15 से 45 दिनों की एफडी पर 4.75 फीसदी, 46 से 90 दिनों की FD पर 5 प्रतिशत और 91 से 6 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज
इसी तरह 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 6 प्रतिशत, 9 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, एक साल से ज्यादा की FD के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 1 साल से 15 महीने तक की FD पर बैंक 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह 15 महीने से ज्यादा और 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
3 साल की अवधि वाली एफडी पर 9.10 प्रतिशत ब्याज
2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की FD पर बैंक 9.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की FD पर बैंक 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देगा। वहीं 5 साल की FD पर 8.75 फीसदी और 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की अवधि वाल FD पर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 564 से ज्यादा ब्रांच हैं। इसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।
ये भी देखें :
SBI की अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे, जानें इस FD में कितना मिल रहा ब्याज?