सस्ता है पर अच्छा है : ₹2 से कम वाले शेयर ने चार साल में ही दिया 3700% का रिटर्न

विंड एनर्जी कंपनी के शेयर ने चार साल में 3700% से ज्यादा रिटर्न दिया है। ₹2 से कम कीमत से ₹65 के पार निकल गया है। कमजोर बाजार में भी यह शेयर उछाल मार रहा है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार 21 नवंबर को भी एक बार फिर बिखरा नजर आया। एक तरफ गौतम अडाणी (Gautam Adani) पर धोखाधड़ी और रिश्वत घोटाले के आरोप के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयर लुढ़क गए। बाजार के दबाव में कई बड़ी कंपनियों के शेयर गोते लगाते दिखे। दूसरी तरफ कुछ शेयर बेफिक्र होकर भागते रहे। इसमें एक विंड एनर्जी का भी स्टॉक शामिल रहा, जो लगातार कई दिनों से तेजी दिखा रहा है। चार साल पहले इस शेयर की कीमत 2 रुपए से भी कम थी। इस दौरान शेयर का रिटर्न 3700% से भी ज्यादा रहा है। बाजार की गिरावट में भी ये शेयर दम भर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारें में...

इस शेयर में तूफानी तेजी

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वो विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का है। एक समय ये शेयर 99% से ज्यादा टूटकर 1.72 रुपए पर पहुंच गया था। इसके बाद से इसमें फिर से तूफानी तेजी आनी शुरू हुई, जो आज भी जारी है। इस शेयर ने चार साल के अंदर ही अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

Latest Videos

सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 21 नवंबर 2024 को कमजोर बाजार में भी 5% तक उछला। बाजार बंद होने पर एक शेयर की कीमत (Suzlon Energy Share Price) 65.33 रुपए थी। पिछले चार दिन में ये शेयर 20% तक भाग चुका है। इसमें निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ी है। शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपए और 52 वीक लो 33.83 रुपए है।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर का रिटर्न

11 जनवरी 2008 में यानी 16 साल पहले सुजलॉन एनर्जी के शेयर का भाव 390.12 रुपए था। 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर 99% से ज्यादा तक लुढ़क गए और 1.72 रुपए पर आ गए। यहां से शेयरों में फिर से तेजी आई और 3705% का जोरदार रिटर्न निवेशकों को मिला। पिछले तीन साल में इस शेयर ने 933% का रिटर्न दिया है। इन दौरान 6 रुपए से शेयर 65 रुपए के पार चला गया है। पिछले दो सालों में सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक्स में 708% की तेजी आई है।

एक साल का रिटर्न

पिछले एक साल की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी का शेयर 66% तक बढ़ चुका है। पिछले साल 21 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 39.28 रुपए थी, जो अब बढ़कर 65.46 रुपए हो गई है। 6 महीने में इस शेयर का रिटर्न 48% तक रहा है। इस साल 2024 में अब तक सुजलॉन एनर्जी का शेयर 70% से ज्यादा का मुनाफा करा चुका है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share Price Target) पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 71 रुपए दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

2 हजार लिए बहन से उधार, चुने 3 शेयर और काम कर गई किस्मत..आज बंदा करोड़पति

इस शेयर में दम है बॉस! महज 7 रुपए से पहुंचा 700 पार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December