
Swiggy Instamart MaxxSaver: स्विगी ने अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart पर ‘MaxxSaver’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे 999 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर यूजर्स को बंपर छूट मिलेगी। यह फीचर देशभर के उन 100 शहरों में लागू किया जा रहा है जहां Swiggy Instamart पहले से ऑपरेट कर रहा है। Swiggy की 10 मिनट में डिलीवरी की गारंटी इस फीचर के साथ भी बरकरार रहेगी।
Instamart के CEO अमितेश झा ने कहा कि MaxxSaver के ज़रिए हम Swiggy Instamart को देश का सबसे किफायती और सुविधाजनक क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। बड़े ऑर्डर के ज़रिए हम यूजर्स को बेहतर मूल्य दे पा रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि Swiggy BLCK मेंबर्स को इस फीचर के तहत अतिरिक्त फायदे मिलेंगे।
स्विगी का मैक्ससेवर फीचर Zepto के पिछले साल लॉन्च हुए ‘SuperSaver’ से प्रेरित माना जा रहा है। फर्क यह है कि जहां Zepto का फीचर यूजर ऑप्ट-इन आधारित था, वहीं MaxxSaver ऑटोमैटिकली लागू हो जाता है, जैसे ही कार्ट वैल्यू 999 रुपये पार कर जाती है।
MaxxSaver की लॉन्चिंग ऐसे वक्त पर हुई है जब Zepto अपने पुराने Zepto Pass सब्सक्रिप्शन को बंद कर ‘Zepto Daily’ नाम की इनवाइट-ओनली सेवा शुरू कर रहा है।
Swiggy के आंकड़ों के मुताबिक, FY2025 की तीसरी तिमाही में उनके क्विक कॉमर्स ऑर्डर्स का एवरेज वैल्यू 14% बढ़कर ₹469 से ₹534 पहुंच गया। इसका मतलब है कि ग्राहक अब एक बार में ज्यादा सामान ऑर्डर कर रहे हैं। इस ट्रेंड को देखते हुए Swiggy, Zepto, Blinkit और अन्य क्विक कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अब सिर्फ ग्रॉसरी तक सीमित नहीं रख रही हैं, बल्कि फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और होम डेकोर जैसी कैटेगरी भी जोड़ रही हैं।
Flipkart Minutes जल्द ही 500-550 डार्क स्टोर्स के साथ Big Billion Days सेल से पहले बड़ा विस्तार करने वाला है। Amazon Now भी बेंगलुरु के कुछ इलाकों में अपनी सेवा का परीक्षण कर रहा है।