Swiggy IPO: मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, जानें कब खुल रहा स्विगी का आईपीओ

स्विगी का IPO 6 नवंबर को खुल रहा है और 8 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ₹371-₹390 के प्राइस बैंड पर ₹11,327 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। शेयर अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।

Ganesh Mishra | Published : Nov 4, 2024 12:08 PM IST

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का IPO 6 नवंबर को ओपन हो रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 8 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 11327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व रखा गया है।

Swiggy IPO का प्राइस बैंड

Swiggy IPO के तहत कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए के बीच रखा है। इसके एक लॉट में 38 शेयर हैं। मिनिमम एक लॉट के लिए 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर की बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Latest Videos

कब होगा Swiggy IPO में अलॉटमेंट

Swiggy IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 11 नवंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 12 नवंबर को पैसा आ जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उनके खातों में 12 नवंबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 13 नवंबर को होगी।

4,499 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे

Swiggy IPO के जरिए कंपनी 4499 करोड़ रुपए मूल्य के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 6,828.43 करोड़ रुपए के 17,50,87,863 शेयरों की बिक्री कर रहे हैं।

कितना चल रहा Swiggy का GMP

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, आईपीओ आने से पहले स्विगी का शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 390 रुपए से 20 रुपए प्लस यानी 410 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

ये भी देखें: 

IPO अलर्ट: स्विगी ही नहीं इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 5 IPO, एक बड़ी लिस्टिंग भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts