
बिजनेस डेस्क : भरोसेमंद टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। यह शेयर अपने 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया है। बुधवार, 22 जनवरी को भी इस शेयर में डाउनफाल देखने को मिला है। हम बात कर रहे हैं Tata Technologies Share की, जो तिमाही नतीजे आने के बाद से ही लुढ़क रहा है। टाटा टेक का शेयर आज 789 रुपए के 52 वीक लो पर पहुंच गया। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 799.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,179 रुपए है। जहां से अब तक करीब 33% तक करेक्ट हो चुका है।
टाटा टेक के शेयर (Tata Tech Share) ने दिसंबर 2023 में अपनी लिस्टिंग पर गजब का रिकॉर्ड बनाया था। 500 रुपए वाला शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपए पर लिस्ट हुआ था। हालांकि, इसके बाद से ही शेयर ने कभी भी पॉजिटिव रिटर्न नहीं दिया है। हमेशा लिस्टिंग भाव से नीचे ही रहा है। Q3FY25 के नतीजे मिले जुले आने के बाद इसके शेयर दबाव में हैं। तिमाही रिजल्ट से निवेशकों को निराशा हुई, जिसके बाद शेयर में लगातार निगेटिव रिटर्न बना है।
महंगे शेयर छोड़िए, Cheap and Best हैं 4 PSU STOCKS! सिर्फ ₹100-200 में
टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म्स ने टारगेट में कटौती की है। जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इस शेयर को अंडरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस (Tata Technologies Share Price Target) 800 रुपए से घटाकर 750 रुपए कर दिया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने इस शेयर पर सेल रेटिंग मेंटेन किया है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 835 रुपए से घटाकर 765 रुपए कर दिया है। दोनों ब्रोकरेज फर्म के टारगेट घटाने के बाद से शेयर पर दबाव है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
बाजार का हीरो! 7 रुपए का शेयर 1400 पार...60 हजार बन गए 1Cr
पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप