₹600 तक टूट सकता है Tata का ये दिग्गज Stock, हाइएस्ट लेवल से 54% लुढ़का

Published : Jun 04, 2025, 03:09 PM IST
Tata Stock

सार

Tata Motors के शेयर में हाल ही में भारी गिरावट देखी गई है। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी के शेयर पर 'सेल' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस घटाकर ₹600 कर दिया है। कमजोर बिक्री और JLR के सामने आने वाली चुनौतियों को इसकी वजह बताया जा रहा है।

Tata Motors Stock Target Price: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। इस दौरान टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors के शेयर में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। यही वजह है कि कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा मोटर्स पर अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखते हुए स्टॉक का टारगेट प्राइस घटाकर 600 रुपए कर दिया है।

इन ब्रोकर्स ने भी घटाई Tata Motors की रेटिंग

इसके अलावा एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स ने भी टाटा मोटर्स पर अपनी रेटिंग को BUY से घटाते हुए Hold कर दिया है। वहीं, Jefferies ने टाटा मोटर्स पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग देते हुए 630 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

क्यों घटाया Tata Motors का टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए जगुआर-लैंडरोवर की सालाना रिपोर्ट का रिव्यू करने के बाद ये फैसला किया गया है। इसमें टाटा मोटर्स की सबसिडरी कंपनी के सामने आने वाले चैलेंजेस के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें कहा गया है कि कॉम्पिटीटर्स के साथ बढ़ते प्रेशर के साथ JLR के सामने कई बड़ी चुनौतियां आनेवाली हैं। इसके अलावा टैरिफ से होनेवाले असर की भी समीक्षा की गई है, जिसका असर 2026-27 तक दिख सकता है।

मई में 8.6% गिरी Tata Motors की बिक्री

मई 2025 में कंपनी की वाहन बिक्री में साल-दर-साल 8.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। Tata Motors ने पिछले महीने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 70187 वाहन बेचे, जबकि मई 2024 में ये आंकड़ा 76766 यूनिट था। घरेलू बाजार में बिक्री में 10% की गिरावट आई है और ये घटकर 67429 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले 75173 यूनिट थी। वहीं, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 5 प्रतिशत घटकर 28147 यूनिट रह गई।

52 वीक हाई से 54% तक टूट चुका Tata Motors का शेयर

वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51% की गिरावट के साथ 17,407 करोड़ रहा। वहीं, 30 जुलाई 2024 को Tata Motors का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट 1179.05 पर था। बाद में ये अपने हाई से करीब 54% गिरकर 7 अप्रैल 2025 को 542.55 रुपए के लोएस्ट लेवल तक टूट गया।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें