
बिजनेस डेस्क। सोमवार 20 जनवरी को शेयर बाजार में हरियाली नजर आई। सेंसेक्स जहां 450 अंक उछल गया, वहीं निफ्टी भी 140 प्वाइंट उछलकर बंद हुआ। इस दौरान टाटा ग्रुप की एक कंपनी Tata Teleservices Maharashtra Ltd का स्टॉक 16.46% उछलकर बंद हुआ। शेयर ने एक ही दिन में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। जानते हैं इस स्टॉक का पूरा इतिहास।
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) का आईपीओ अक्टूबर, 2020 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 12 रुपए था। वहीं, लिस्टिंग 26 अक्टूबर 2020 को हुई थी। इस स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल 1.80 रुपए, जबकि ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 290.15 रुपए है।
किसी शख्स ने अगर इस स्टॉक के ऑलटाइम लो यानी 1.80 के भाव पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी कीमत 46 लाख के आसपास होगी। इस स्टॉक का 52 हफ्तों का निचला स्तर 65.05 रुपए जबकि उच्चतम स्तर 111.40 रुपए का है।
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
TTML के शेयर में सोमवार सुबह बाजार खुलते ही तेजी का रुख दिखा। धीरे-धीरे स्टॉक 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़त बनाने में कामयाब रहा। आखिरी घंटों में इस शेयर में तूफानी तेजी दिखी और इसे खरीदने की होड़ मच गई। इंट्रा डे के दौरान एक समय स्टॉक 75 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में स्ट्रांग बाइंग के चलते 11.69 रुपए यानी 16.46 प्रतिशत की बढ़त के बाद 82.73 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
टाटा टेलीसर्विसेज महानगर लिमिटेड (TTML) के शेयर में तेजी की बदौलत सोमवार 20 जनवरी को इसका मार्केट कैप 16,173 करोड़ रुपए पहुंच गया। शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। बता दें कि TTML टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है,जो डेटा और वॉइस सर्विसेज देती है।
ये भी देखें :
मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़
हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News