एलन मस्क का भारत दौरा रद्द, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे, जानें क्या है वजह

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिलहाल भारत नहीं आ रहे है। दौरे के रद्द होने के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन ये माना जा रहा है कि टेस्ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए मस्क वहीं रहेंगे।

बिजनेस डेस्क. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिलहाल भारत नहीं आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपना भारत दौरा फिलहाल रद्द कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत आने वाले थे। इस दौरान वह टेस्ला के लिए मैनुफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फायनल करने वाले थे।

रद्द हुआ मस्क का भारत दौरा 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के मालिक एलन मस्क फिलहाल भारत नहीं आ रहे हैं। दौरे के रद्द होने के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन ये माना जा रहा है कि टेस्ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए मस्क वहीं रहेंगे। अब यह दौरा कितने दिनों के लिए पोस्टपोन हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं। 

इसलिए भारत आ रहे थे एलन मस्क

भारत सरकार की 15 मार्च को नई ईवी पॉलिसी का ऐलान किया था। ऐसे में टेस्ला की एंट्री का रास्ता साफ हुआ था। ऐसे में टेस्ला भारत में निवेश करना चाहता है। एलन मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे। इस दौरान वह टेस्ला के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फाइनल करने वाले थे। साथ ही भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे थे। भारत में टेस्ला की सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग ही नहीं इको प्लांट भी डेवलप करने का प्लान था। यानी के टेस्ला के पार्ट्स भी भारत में ही बनने वाले थे। 

पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई थी। साथ ही भारत में 20 से 30 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट को लेकर रोडमैप का प्रेजेंटेशन देने वाले थे। आपको बता दें कि बीते साल जून में पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर थे। तब एलन मस्क ने टेस्ला को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें…

एलन मस्क अगले सप्ताह आ रहे भारत, दे सकते टेस्ला से जुड़ा अपडेट, जानें क्या

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts