
Titan Stock Price: 8 जुलाई को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखी जा रही है। सुबह साढ़े 10 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 83405 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 24 प्वाइंट टूटकर 25437 पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर 5% से ज्यादा लुढ़क गया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी ने सालाना आधार पर 20% ग्रोथ की बात कही है। हालांकि, ये आंकड़े निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं। इसके चलते 8 जुलाई की सुबह शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। फिलहाल स्टॉक 3466 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। एक समय शेयर 3455 रुपए तक नीचे आ गया।
कंपनी की ओर से बताया गया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 10 नए आउटलेट खोले गए। इसके बाद कंपनी के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 3322 हो गई है। वहीं, सालाना आधार पर टाइटन का घरेलू ज्वैलरी बिजनेस 18 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान सोने की कीमतें बढ़ने का असर कंज्यूमर सेंटिमेंट पर देखने को मिला।
ब्रोकरेज हाउस CLSA गिरावट के बावजूद टाइटन के शेयरों पर बुलिश है। यही वजह है कि एजेंसी ने स्टॉक को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग देते हुए मौजूदा लेवल से इसमें 17% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। साथ ही शेयर के लिए 4326 रुपए का नया टारगेट दिया है। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली ने टाइटन के स्टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग देते हुए 3876 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म Citi ने स्टॉक पर 'न्यूट्रल रेटिंग' देते हुए इसके लिए 3800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)