Yoga Day : टॉप 10 AI Tools जो योगा प्रो को बना सकते हैं करोड़पति

Published : Jun 21, 2025, 08:42 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 08:54 AM IST

International Yoga Day : योगा प्रोफेशनल्स और फिटनेस ट्रेनर्स के लिए अब आसन सिखाना ही काफी नहीं, डिजिटल स्किल्ड होना भी जरूरी है। ऐसे में AI ने उनके लिए कमाई के नए रास्ते भी खोले हैं। जानिए 10 धांसू AI टूल्स जो आपको मालामाल बना सकते हैं।

PREV
110
1. Fitbod AI

यह ऐप यूज़र के गोल्स, बॉडी टाइप और प्रोग्रेस के अनुसार AI से वर्कआउट डिजाइन करता है। ट्रेनर्स इसमें खुद के वर्कआउट प्लान इंटिग्रेट कर सकते हैं और क्लाइंट को एक्स्ट्रा सर्विस बेचकर कमाई कर सकते हैं।

210
2. Pictory

यह ऐप ब्लॉग या स्क्रिप्ट से 1 क्लिक में प्रोफेशनल क्वालिटी में वीडियो बनाता है। सोशल मीडिया के लिए फिटनेस वीडियो बनाकर प्रमोशन करें या ऑनलाइन क्लासेस बेचकर कमाई कर सकते हैं।

310
3. ChatGPT

यह आपके क्लाइंट्स के सवालों का जवाब देने से लेकर, योग से जुड़े कंटेंट और ईबुक तक तैयार कर सकता है। AI जनरेटेड योगा गाइड्स सेल करके, FAQ पेज या इंस्टाग्राम कैप्शन तक तैयार कर पैसे बना सकते हैं।

410
4. Descript

यह वीडियो से टेक्स्ट हटाने या जोड़ने का काम करता है। इसके अलावा आवाज बदलकर सब कुछ टेक्स्ट की तरह एडिट कर सकता है। अपनी क्लासेस को प्रोफेशनल वीडियो में बदलकर कोर्स बेच सकते हैं, जो कमाई अच्छी करा सकता है।

510
5. Runway ML

यह AI से वीडियो में बैकग्राउंड चेंज, कैमरा मुवमेंट्स, लाइटिंग एडिट कर सकता है। इससे इंस्टाग्राम रील्स, प्रोमो वीडियोज या ऑनलाइन एड्स में यूज करके पैसे बना सकते हैं।

610
6. Asana Rebel AI Coach

यह ऐप यूजर को डेली योग, मेडिटेशन और फिटनेस रूटीन देता है। इससे इंस्पायर होकर खुद की AI योग सीरीज बनाकर मंथली सब्सक्रिप्शन बेच सकते हैं।

710
7. Calendly + AI Plugin

AI प्लगइन के साथ यह ऑटोमेटिकली क्लाइंट्स को शेड्यूल देता है। इससे कम समय में ज्यादा क्लासेस मैनेज कर सकते हैं और प्रीमियम शेड्यूल बेच सकते हैं।

810
8. Tidio Chatbot

वेबसाइट या इंस्टाग्राम पर आने वाले सवालों का AI से तुरंत जवाब देता है। बिना टाइम वेस्ट किए ज्यादा क्लाइंट कन्वर्ट कर पैसे बना सकते हैं।

910
9. Canva AI (Magic Design)

इस AI की मदद से मिनटों में Instagram या Facebook पोस्ट, इन्फोग्राफिक्स बना सकते हैं। इससे ब्रांड बनाकर कोर्स प्रमोशन से इनकम बना सकते हैं।

1010
10. Notion AI

डेली रूटीन, फीडबैक नोट्स, योग जर्नल सबकुछ इस AI ऐप से तैयार करें। क्लाइंट्स के लिए कस्टम हेल्थ रिपोर्ट या मेडिटेशन डायरी बेचकर पैसे बना सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories