खरीद लो अब नहीं तो पछताओगे! ये 10 स्टॉक्स देने वाले हैं बंपर रिटर्न

Stocks to Buy : शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है। विदेशी निवेश बढ़ने से निवेश का भी मौका बन रहा है। इस रिकवरी वाले माहौल में ब्रोकरेज हाउसेस ने 10 मजबूत फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स चुने हैं, जो लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 22, 2025 12:41 PM
111
1. Indian Hotels Share Price Target

टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 960 रुपए दिया है। 21 मार्च को शेयर 824.05 रुपए पर बंद हुआ है।

211
2. ICICI Bank Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ICICI बैंक के शेयर पर भी बुलिश हैं। एक साल के लिए टारगेट 1,550 रुपए दिया है। 21 मार्च को शेयर 1,337.95 रुपए पर बंद हुआ।

311
3. Varun Beverages Share Price Target

वरुण बेवरेजेस के शेयर को भी मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 680 रुपए दिया है। 21 मार्च को यह शेयर538.40 रुपए पर बंद हुआ।

411
4. Amber Enterprises Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने अंबर एंटरप्राइजेज शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 7,800 रुपए दिया है। शुक्रवार 21 मार्च को शेयर 6889.80 रुपए पर बंद हुआ।

511
5. SRF Share Price Target

मोतीलाल ओलवाल कमोडिटी केमिकल्स कंपनी SRF के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,540 रुपए का दिया है। 21 मार्च को शेयर 3023.90 रुपए पर बंद हुआ।

611
6. LTI Mind Tree Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 15 दिनों के लिए LTI माइंड ट्री पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 4730 रुपए दिया है। शुक्रवार, 21 मार्च को शेयर 4,529.95 रुपए पर बंद हुआ।

711
7. SJVN Share Price Target

नवरत्न PSU स्टॉक SJVN पर भी HDFC सिक्योरिटीज बुलिश हैं। अगले 45 दिन के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 100.50 रुपए से 108 रुपए तक दिया है। 21 मार्च को शेयर 95.29 रुपए पर बंद हुआ।

811
8. Bharat Electronics Share Price Target

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 376 रुपए दिया है। 21 मार्च को शेयर 296 रुपए पर बंद हुआ।

911
9. Hindustan Aeronautics Share Price Target

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पर भी एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए 4,887 रुपए का टारगेट दिया है। 21 मार्च को शेयर 3,884 रुपए पर बंद हुआ।

1011
10. Bharat Dynamics Share Price Target

भारत डायनमिक शेयर को भी एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,351 रुपए दिया है। शुक्रवार, 21 मार्च को यह शेयर 1,290 रुपए पर बंद हुआ।

1111
नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos