
Stocks To Buy on Monday: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 57 अंक बढ़कर 80597 प्वाइंट पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 12 प्वाइंट उछलकर 24631 पर बंद हुआ। ऐसे में अब निवेशकों के मन में एक सवाल है कि क्या सोमवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेगा? आखिर वो कौन-से शेयर होंगे जो 18 अगस्त को निवेशकों की रडार पर रहेंगे।
स्टॉपलॉस - 12,300
टारगेट - 14,300 रुपए
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने मारुति सुजुकी के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। फिलहाल ये स्टॉक 12936 के लेवल पर है। अगर ये 13,000 के लेवल के ऊपर बना रहता है तो इसमें आगे तेजी देखने को मिल सकती है और स्टॉक 14,300 के लेवल तक पहुंच सकता है।
स्टॉपलॉस - 1830
टारगेट - 2130 रुपए
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने बजाज फिनसर्व के स्टॉक में भी खरीदारी की सलाह दी गई है। ये स्टॉक फिलहाल 1925 रुपए के आसपास है। इसमें 1830 के स्टॉपलॉस की सलाह दी गई है। अगर ये स्टॉक लगातार 1980 के लेवल से ऊपर बना रहता है तो आने वाले कुछ महीनों में 2130 का टारगेट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : शेयर मार्केट की हॉट लिस्ट: कौन सा स्टॉक देगा लॉन्ग टर्म रिटर्न, कौन है रिस्क-फुल?
स्टॉपलॉस - 275
टारगेट - 325 रुपए
चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का स्टॉक फिलहाल 288.70 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। अगर शेयर 300 रुपए के लेवल के ऊपर सस्टेन रहने में कामयाब होता है तो आने वाले कुछ महीनों में इसमें 325 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है।
स्टॉपलॉस - 3400
टारगेट - 3600 रुपए
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान मजबूत बिक्री और मार्जिन में इजाफे की बदौलत टाइटन कंपनी का शुद्ध लाभ 52.6% बढ़ा। फिलहाल स्टॉक 3485 रुपए के आसपास है। सोमवार 18 अगस्त को ये शेयर निवेशकों के रडार पर रहेगा। आने वाले कुछ महीनों में इसमें 3600 का लेवल देखने को मिल सकता है।
स्टॉपलॉस - 320
टारगेट - 400 रुपए
फार्मा सेक्टर की कंपनी बायोकॉन ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 3942 करोड़ का कंसॉलिटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3433 करोड़ रुपए था। फिलहाल शेयर की कीमत 359 रुपए के आसपास है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आनेवाले कुछ महीनों में इसमें 400 का लेवल देखने को मिल सकता है।
स्टॉपलॉस - 360
टारगेट - 450 रुपए
ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 1.1 लाख करोड़ का कंसोलिडेट रेवेन्यू कमाया। फिलहाल शेयर 394 रुपए के आसपास है। एक्सपर्ट्स इस स्टॉक को 450 रुपए के टारगेट को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
स्टॉपलॉस - 1160
टारगेट - 1300 रुपए
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 450.7 करोड़ के मुकाबले 452.5 करोड़ पर स्थिर रहा। फिलहाल शेयर की कीमत 1184 रुपए के आसपास है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉक में 1300 रुपए के टारगेट के हिसाब से खरीदारी की सलाह दी है।
स्टॉपलॉस - 170
टारगेट - 225 रुपए
पब्लिक सेक्टर की नेशनल एलुमीनियम कंपनी ने जून 2025 तिमाही के दौरान 3807 करोड़ रुपए का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया। फिलहाल शेयर की कीमत 187 रुपए के आसपास है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में 225 रुपए के टारगेट को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।
स्टॉपलॉस - 290
टारगेट - 350 रुपए
फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो की पेरेंटिंग कंपनी इटर्नल का स्टॉक प्राइस फिलहाल 317 रुपए के आसपास चल रहा है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर के लिए अगले कुछ महीनों में 350 रुपए का टारगेट तय किया है।
स्टॉपलॉस - 730
टारगेट - 810 रुपए
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर फिलहाल 750 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक के लिए अगले कुछ महीनों में 810 रुपए का टारगेट दिया है।
ये भी देखें : 1947 में कितनी थी 10 ग्राम सोने की कीमत? चॉकलेट के भाव में आ जाता एक तोला Gold
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)