5 शेयर जिन्होंने कर दी पैसों की बारिश, लाख रुपए लगाने वाले भी बन चुके करोड़पति

जानिए उन 5 शेयरों के बारे में जिन्होंने कम समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ये वो स्टॉक हैं, जिन्होंने सिर्फ 5 साल में 1 लाख रुपए के निवेश को करोड़ों में बदल दिया है।

Top 5 Multibagger Stocks: शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। यहां तक कि कई स्टॉक तो ऐसे भी हैं, जिनमें 1 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट ने अगले कुछ सालों में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। खास बात ये है कि इनमें कोई भी स्टॉक लॉर्जकैप कैटेगरी का नहीं है। जानते हैं कम समय में करोड़पति बनाने वाले ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में।

1- वारी रिन्यूएबल (Waaree Renewable Technologies Share)

Latest Videos

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज (Waree Renewable Technologies) के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 3 मई 2019 को इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 3.50 रुपए के आसपास थी जो अब 1990 रुपए चल रही है। इस शेयर में 5 साल पहले अगर किसी शख्स ने 1 लाख रुपए लगाए होते तो अब तक उसकी रकम बढ़कर 5.68 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती। बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक हाई 3037 रुपए, जबकि लो 240 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 20,730 करोड़ रुपए है।

2- हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share)

इस लिस्ट में अगला स्टॉक है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का। मई, 2019 में इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 1.50 रुपये थी। हालांकि, अब ये स्टॉक 613 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है। यानी इस शेयर में किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो आज उसकी रकम बढ़कर 4.08 करोड़ रुपए हो जाती। बता दें कि शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 639 रुपए और लो 115 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 621 करोड़ रुपए है।

3- राज रेयान इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Share)

राज रेयान इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी निवेशकों को पिछले 5 साल में मालामाल कर दिया है। मई, 2019 में इस स्टॉक की कीमत सिर्फ 10 पैसे थी। वहीं, अब ये बढ़कर 25 रुपये पर पहुंच गया है। 5 साल पहले अगर कोई शख्स इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2.5 करोड़ रुपए होती। इस शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 41 रुपए जबकि लो 15 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1382 करोड़ रुपए है।

4- प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd Share Price)

दूसरा मल्टीबैगर स्टॉक प्रवेग लिमिटेड का है। इस शेयर ने भी पिछले 5 साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 7 मई 2019 को इस शेयर की कीमत 3.58 रुपये थी, जो अब बढ़कर 790 रुपए पहुंच चुकी है। पांच साल पहले अगर किसी शख्स ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसकी रकम आज बढ़कर 2.20 करोड़ रुपए हो जाती। शेयर का 52 वीक हाई 1300 रुपए जबकि लो लेवल 504 है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1807 करोड़ रुपए है।

5- डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज (W S Industries Share Price)

डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज का शेयर 5 साल पहले यानी मई, 2019 में सिर्फ 75 पैसे का था। वहीं, अब इसकी कीमत 152 रुपए के आसपास चल रही है। यानी किसी निवेशक ने उस वक्त इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 2.02 करोड़ रुपए हो गई होती। बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 194 रुपए, जबकि लो लेवल 93 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 965 करोड़ रुपए है।

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

ये भी देखें : 

5 शेयर जिनमें पैसा लगाकर लुट गए निवेशक, कहीं आप तो नहीं फंसे!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच