पैसों की झड़ी लगा देगा साबुन-शैंपू कंपनी का शेयर! नोट कर लें टारगेट

Published : Apr 25, 2025, 05:01 PM IST

Top FMCG Stock to Buy: भारत-पाकिस्तान टेंशन में लगातार दूसरे दिन भी बाजार में गिरावट रही। 25 अप्रैल को सेंसेक्स 589 अंक और निफ्टी 207 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच एक FMCG स्टॉक चर्चा में रहा। इस शेयर पर ब्रोकरेज ने दांव लगाने की सलाह दी है। 

PREV
15
FMCG Stock पर ब्रोकरेज बुलिश

दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) का शेयर शुक्रवार, 25 अप्रैल को मामूली बढ़त के साथ 2,328.10 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के समय यह शेयर दबाव में देखने को मिला। कंपनी के Q4FY25 तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहने के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं। कंपनी के फोकस वॉल्यूम ग्रोथ पर देखते हुए इस शेयर में BUY रेटिंग दी है।

25
HUL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने हिंदुस्तान यूनीलिवर में 32% तक का उछाल आने का अनुमान लगाया है। इस शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट प्राइस 3,225 रुपए से घटाकर 3,055 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.4%, EBITDA ग्रोथ 1% और वॉल्यूम ग्रोथ 2% रहा है। होमकेयर, पर्सनल केयर, ब्यूटी और वैलबिइंग सेगमेंट से कंपनी का ग्रोथ 3% तक रहा है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26 के दौरान लाइफबॉय, ग्लो एंड लवली और न्यूट्रिशन ड्रिंक्स जैसे कोर ब्रांड्स से कंज्यूमर को बेहतरीन वैल्यू उपलब्ध करा सकती है। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिलेगा।

35
हिंदुस्तान यूनीलिवर शेयर प्राइस टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी एचयूएल शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखा है। इस पर करीब 25% तक रिटर्न की उम्मीद के सात टारगेट प्राइस 2,850 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपी मैनेजमेंट ने मजबूत कृषि उत्पादन, खाद्य मुद्रास्फीति में कमी और संभावित कर राहतों से नियर टू मीडियर टर्म में मैक्रो आउटलुक बेहतर करने की उम्मीद जताई है। जिससे रूरल और अर्बन कंजम्प्शन में तेजी आ सकती है। कंपनी का पोर्टफोलियो ट्रांसफॉर्मेंशन फिर से भाग रहा है, इसका कारण Lifebuoy, Glow & Lovely जैसे प्रोडक्ट्स पर दोबारा से काम करना है। इसका असर फ्यूचर में दिख सकता है।

45
एययूएल शेयर का फ्यूचर

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने HUL के शेयर का टारगेट प्राइस 2,257 रुपए देने के साथ होल्ड करने की सलाह दी है। ए​क्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने भी होल्ड रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 2,515 रुपए दिया है।

55
HUL Share Performance

हिंदुस्तान यूनिलिवर शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,034 रुपए है, जहां से करीब 25 परसेंट करेक्शन के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को पिछली क्लोजिंग 2,325 की तुलना में शेयर 2,326 रुपए पर खुला और 1.3 परसेंट तक टूटकर 2,294 रुपए के लेवल पर आया। हालांकि, बाद में शेयर हरे निशान पर बंद हुआ।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories