
Top Gainer Share Price Today: 16 जुलाई को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 80 प्वाइंट तेजी के साथ 82650 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 19 अंकों की बढ़त के साथ 25213 अंकों पर कारोबार कर रहा है। मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। हाई बेस और कम विज्ञापनों के बाद भी कंपनी ने अच्छी परफॉर्म किया है, जिसकी बदौलत शेयर में 14% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
बुधवार सुबह सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट है, जबकि 16 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स में 1% तक की तेजी है। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान के निक्केई में 0.090% की गिरावट है और ये 39,600 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.68% नीचे 3,190 पर कारोबार कर रहा है।
तेजी - 14.34%
करंट प्राइस - 63.77 रुपए
तेजी - 6.83%
करंट प्राइस - 2000.30 रुपए
तेजी - 6.63%
करंट प्राइस - 6937.50 रुपए
तेजी - 5.19%
करंट प्राइस - 3660.00 रुपए
तेजी - 4.93%
करंट प्राइस - 501.95 रुपए
तेजी - 4.62%
करंट प्राइस - 525.50 रुपए
तेजी - 4.41%
करंट प्राइस - 447.25 रुपए
तेजी - 3.93%
करंट प्राइस - 1970.40 रुपए
तेजी - 3.83%
करंट प्राइस - 950.35 रुपए
तेजी - 3.55%
करंट प्राइस - 839.30 रुपए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News