
Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लीलैंड का स्टॉक 16 जुलाई को काफी चर्चा में है। दरअसल, बुधवार को इसके शेयर एक्स-रिकॉर्ड डेट पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान बोनस शेयर का ऐलान किया था, जिसके तहत हर एक इक्विटी शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर फ्री दिया जाएगा।
अशोक लीलैंड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 17 जुलाई को शेयरहोल्डर्स के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद 18 जुलाई से इनमें ट्रेडिंग चालू हो सकेगी। फिलहाल इसका शेयर 124.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Multibagger Stock: 44 पर पहुंचा ₹2 वाला शेयर, तीन साल में कर दी 22 गुना रकम
₹40 से ₹200 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में लगाया पैसों का अंबार
अशोक लीलैंड ने आखिरी बार जून 2011 में बोनस शेयर बांटे थे। तब भी कंपनी ने हर एक शेयर पर एक बोनस स्टॉक दिया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 2 अगस्त 2011 थी। इसके अलावा कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है। 14 जुलाई 2022 को 1 रुपए प्रति शेयर, 7 जुलाई 2023 को 2.60 रुपए प्रति शेयर, 3 अप्रैल 2024 को 4.95 रुपए प्रति शेयर, 19 नवंबर 2024 को 2 रुपए प्रति शेयर और 22 मई 2025 को 4.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बांटा है।
अशोक लीलैंड के स्टॉक पर ब्रोकर हाउस काफी पॉजिटिव हैं। एंजेल वन ने इसे खरीदने की रेटिंग देते हुए शेयर के लिए 295 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। रिटर्न की बात करें तो पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में ये स्टॉक करीब 10% उछला है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 132.33 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 95.93 रुपए का है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 36501 करोड़ रुपए के आसपास है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)